नैनीताल दुग्ध संघ ने आंचल के दुग्ध उत्पादों के दाम फिर बढ़ा दिए हैं। अब आंचल का दूध, छाछ, मक्खन, घी पहले से ज्यादा दाम में मिलेंगे। इससे उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार पड़ी है।
उत्तराखंड के बैंकों में नहीं दिखाई दी भीड़, पहले दिन नोट बदलवाने कम ही पहुंचे ग्राहक
नैनीताल दुग्ध संघ ने 17 अप्रैल को दुग्ध उत्पादकों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में दो रुपये प्रतिलीटर की बढ़ोतरी की थी जिससे दुग्ध संघ को रोजाना करीब दो लाख रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा था और दुग्ध संघ पर आर्थिक बोझ बढ़ गया था। तभी से माना जा रहा था कि आंचल दुग्ध उत्पाद के दाम बढ़ेंगे। बुधवार को दुग्ध संघ ने निर्णय लेते हुए बृहस्पतिवार से आंचल के सभी उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं। इससे पहले बीती दो फरवरी को भी दाम बढ़ाए गए थे।
पहले और अब के दाम
उत्पाद माप पुराने दाम नए दाम
फुल क्रीम दूध एक लीटर 66 रुपये 68 रुपये
स्टैंडर्ड दूध एक लीटर 55 रुपये 57 रुपये
टोंड मिल्क एक लीटर 52 रुपये 54 रुपये
घी एक लीटर 600 रुपये 650 रुपये
मक्खन 100 ग्राम 55 रुपये 60 रुपये
पनीर 200 ग्राम 77 रुपये 80 रुपये
मसाला छाछ 400 मिली 10 रुपये 15 रुपये
दही 400 ग्राम 40 रुपये 50 रुपये
क्रीम एक किलो 470 रुपये 500 रुपये
मैंगो लस्सी 200 मिली 15 रुपये 20 रुपये
खोया एक किलो 370 रुपये 400 रुपये
कुछ उत्पादों में विक्रेताओं का बढ़ा लाभांश
आंचल को इस समय बाजार में अन्य ब्रांडों से कड़ी टक्कर मिल रही है। मदर डेरी, अमूल जैसे ब्रांड भी बाजार में अपनी पकड़ बना रहे हैं। इसलिए आंचल ने कुछ उत्पादों में विक्रेताओं को दिए जाने वाले लाभांश को और ज्यादा बढ़ा दिया है। आंचल का मसाला छाछ बेचने पर विक्रेता को पांच रुपये मिलेंगे। साथ ही 400 ग्राम दही बेचने पर 12 रुपये का लाभ होगा। 200 ग्राम पनीर बेचने पर पांच रुपये का लाभ होगा जबकि पहले इन उत्पादों को बेचने पर विक्रेता को क्रमशः 1.50 रुपये, छह रुपये और तीन रुपये लाभ मिलता था।
– दुग्ध उत्पादकों की प्रोत्साहन राशि बढ़ा दी गई थी जिस वजह से आंचल के उत्पादों के दाम बढ़ाने पड़े हैं। नए दाम 25 मई से लागू हो जाएंगे। – निर्भय नारायण सिंह, सामान्य प्रबंधक, नैनीताल दुग्ध संघ।
गंगा में डूबने से दो युवकों की मौत, सर्च ऑपरेशन के बाद शवों को निकाला बाहर