खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में एक युवक की काठगोदाम-दिल्ली शताब्दी ट्रेन से कटकर मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब वो रेलवे ट्रैक बैठा हुआ था. तभी ट्रेन आ गई. 

काठगोदाम लालकुआं रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर एक युवक की जान चली गई. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि युवक मजदूरी करता था. जो काठगोदाम से दिल्ली जा रहे जनशताब्दी ट्रेन की चपेट आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, उत्तरकाशी में घास लेने गई महिला पहाड़ी से गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक काठगोदाम लालकुआं रेलवे ट्रैक पर बैठा हुआ था. तभी काठगोदाम-दिल्ली शताब्दी ट्रेन आ गई. ट्रेन दूर से हॉर्न बजाकर आ रही थी, लेकिन युवक रेलवे ट्रैक से नहीं उठा. ट्रेन की स्पीड काफी ज्यादा थी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने ट्रेन को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन युवक ट्रेन के चपेट में आ गया. ट्रेन युवक को काफी दूर तक घसीट कर ले गई. हालांकि, आगे जाकर ट्रेन रुक गई.

यह भी पढ़ें -  दिल्ली-मुंबई जाने वालों के लिए गुड न्यूज, लालकुंआ से इस दिन शुरू होगी एक और ट्रेन

वहीं, हादसे के बाद ट्रेन काफी देर तक मौके पर ही खड़ी रही. जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मौके पर युवक के परिजन भी पहुंच गए थे. युवक की पहचान बनभूलपुरा क्षेत्र के मजदूर के रूप में की गई है. पुलिस की मानें तो युवक आस पास के क्षेत्र में मजदूरी का काम करता था.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

बता दें कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से लगे रेलवे ट्रैक पर अक्सर लोग घूमते रहते हैं. इसके अलावा कई युवा रेलवे ट्रैक पर बैठकर सेल्फी भी खींचते नजर आते हैं. जिसकी वजह से हादसे की आशंकाएं बढ़ जाती हैं. इससे पहले भी इस जगह पर कई हादसे हो चुके हैं. इसके बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर टैक पर बैठते हैं. साथ ही सेल्फी लेते हैं. अब एक बार फिर से इस हादसे से रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

You missed