खबर शेयर करें -

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से निकालकर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भिजवाया। हादसे में नौ वर्षीय बालिका की मौत हो गई जबकि सात पर्यटक घायल हो गए हैं।

लालकुआं : होटल की आड़ में शराब की बिक्री करते पकड़ा युवक, लम्बें समय से कर रहा था कारोबार

ज्योलीकोट-नैनीताल हाईवे पर आमपड़ाव क्षेत्र में पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। हादसे में नौ वर्षीय बालिका की मौत हो गई जबकि सात पर्यटक घायल हो गए हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से निकालकर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भिजवाया।

हादसे का कारण अचानक सामने मोड़ पर गाड़ी सहीं से नहीं काट पाना बताया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक झनकट खटीमा निवासी मोहम्मद परवेज स्वजनों-रिश्तेदारों के साथ घूमने नैनीताल आए थे। सोमवार अपराह्न कार वापस घर जा रहे थे। जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर आमपड़ाव क्षेत्र में पहुंचे ही थे कि अचानक तीव्र मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

राहगीरों की सूचना पर ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार, मब्बू मिया व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एक घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला।

चौकी प्रभारी ने बताया कि हादसे में झनकट निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद परवेज, उनकी पत्नी 30 वर्षीय रुक्सी बेगम, 11 वर्षीय बेटी रियासा, नौ वर्षीय आईशा, पीलीभीत निवासी परवेज की बुआ 45 वर्षीय नसरीन, फूफा 45 वर्षीय मुईनुद्दीन तथा उनके बच्चे 15 वर्षीय मुनतसा व 17 वर्षीय मोहम्मद आमिर को सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया गया।

चिकित्सकों ने आईशा को मृत घोषित कर दिया। बच्ची के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा की जाएगी।

बाइकों की भिड़ंत में व्यक्ति की मौत पर केस दर्ज

वहीं काशीपुर में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक की पत्नी ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में कुंडा के ग्राम लालपुर निवासी ज्योति ने कहा है कि उसके पति नरेश कुमार 20 मई 2023 को बाइक से काशीपुर से लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

केवीआर हास्पिटल के सामने सर्विस रोड से होकर रात साढ़े 10 बजे सामने से आ रहे बाइक चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चला उन्हें टक्कर मार दी। मोबाइल एंबुलेंस 108 से उन्हें काशीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मृत घोषित कर दिया गया।

बेटी के रिश्‍ते की बात कर लौट रहे व्यवसाई की सड़क दुर्घटना में मौत

लालकुआं में बेटी के रिश्ते की बात कर दिनेशपुर से बाइक द्वारा लौट रहे लालकुआं के किराना व्यवसाई सुरेश कुमार की मटकोटा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसका रुद्रपुर के निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

सोमवार की दोपहर को लालकुआं गौला रोड स्थित सुरेश किराना स्टोर के स्वामी किराना व्यवसाई सुरेश कुमार उम्र 52 वर्ष अपनी पुत्री अंजली सरकार उम्र 22 वर्ष के साथ बाइक द्वारा दिनेशपुर से लालकुआं की ओर आ रहे थे। दिनेशपुर के मटकोटा मोड़ पर एक तेज गति से आ रही कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

इसके चलते बाप बेटी बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़े, जिन्हें राहगीर उठाकर रुद्रपुर के सरकारी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पुत्री को गंभीर हालत में रुद्रपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इधर लालकुआं नगर में उक्त व्यवसायी के असामयिक निधन पर शोक की लहर व्याप्त है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मृतक बेटी के रिश्‍ते की बात करने के लिए दिनेशपुर गए थे।

उत्तराखंड के जलते जंगल – नैनीताल के पास आग से धधके जंगल, देवीधूरा में गांव तकपहुंची आग