खबर शेयर करें -

हल्द्वानी (नैनीताल), 20 अगस्त 2025।
हल्द्वानी में महिला योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी अभय कुमार उर्फ राजा निवासी वाल्मिकि नगर, पश्चिमी चम्पारण (बिहार) को नेपाल भागते समय गिरफ्तार कर लिया।

मामला

3 अगस्त को मृतका की मां दीपा मेर ने थाना मुखानी में तहरीर दर्ज कराई थी, जिसमें योगा सेंटर के मालिक अजय यादववंशी और उसके छोटे भाई अभय यादववंशी (राजा) पर हत्या का शक जताया गया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

जांच और गिरफ्तारी

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर बनी टीमों ने घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति को जाते देखा गया, जिसकी पहचान अभय कुमार के रूप में हुई। पुलिस टीम ने अभियुक्त को नेपाल से लौटते समय नगला तिराहे के पास से 19 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

खुलासा

पूछताछ में आरोपी अभय ने बताया कि उसके भाई अजय के मृतका ज्योति के साथ अवैध संबंध थे। इसी कारण अजय ने अभय को आर्थिक मदद व घर से निकाल दिया था। नाराज होकर अभय ने 3 अगस्त को ज्योति के कमरे में घुसकर उसके दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और घटना के बाद नेपाल भाग गया।

यह भी पढ़ें -  आँचल दुग्ध संघ की डायमंड जुबली: 75वां वार्षिक अधिवेशन कल, भव्य तैयारियां पूरी

बरामदगी

गिरफ्तार आरोपी से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद किया गया है।

पुलिस टीम को सम्मान

हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु ढाई हजार रुपये का इनाम प्रदान किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad