हल्द्वानी (नैनीताल), 20 अगस्त 2025।
हल्द्वानी में महिला योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी अभय कुमार उर्फ राजा निवासी वाल्मिकि नगर, पश्चिमी चम्पारण (बिहार) को नेपाल भागते समय गिरफ्तार कर लिया।
मामला
3 अगस्त को मृतका की मां दीपा मेर ने थाना मुखानी में तहरीर दर्ज कराई थी, जिसमें योगा सेंटर के मालिक अजय यादववंशी और उसके छोटे भाई अभय यादववंशी (राजा) पर हत्या का शक जताया गया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच और गिरफ्तारी
एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर बनी टीमों ने घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति को जाते देखा गया, जिसकी पहचान अभय कुमार के रूप में हुई। पुलिस टीम ने अभियुक्त को नेपाल से लौटते समय नगला तिराहे के पास से 19 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया।
खुलासा
पूछताछ में आरोपी अभय ने बताया कि उसके भाई अजय के मृतका ज्योति के साथ अवैध संबंध थे। इसी कारण अजय ने अभय को आर्थिक मदद व घर से निकाल दिया था। नाराज होकर अभय ने 3 अगस्त को ज्योति के कमरे में घुसकर उसके दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और घटना के बाद नेपाल भाग गया।
बरामदगी
गिरफ्तार आरोपी से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद किया गया है।
पुलिस टीम को सम्मान
हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु ढाई हजार रुपये का इनाम प्रदान किया गया।





