खबर शेयर करें -

गदरपुर थाना क्षेत्र में एक बच्चे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई.

उधम सिंह नगर के गदरपुर थाना क्षेत्र में एक गोदाम में बच्चे की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में पीड़ित बच्चे के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी. वीडियो में एक व्यक्ति हाथ में डंडा लिए हुए मासूम बच्चे को थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है और बच्चा हाथ जोड़ता छोड़ने की दुहाई दे रहा है. पुलिस को सौंपी गई तहरीर में वादी ने बताया कि वह गदरपुर का रहने वाला है. 13 नवंबर को उसके बच्चे स्कूल की छुट्टी होने बाद खाना खा कर खेलने चले गए थे.

यह भी पढ़ें -  प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष शिवम द्विवेदी की जनता से अपील 11 जनवरी को घर-घर दीप जलाएं

गदरपुर निवासी एक व्यक्ति की वार्ड नंबर 4 इंद्रा विहार कॉलोनी गदरपुर का बिस्किट का गोदाम है. जो अक्सर हमारे बच्चों को 10 से 20 रुपए का लालच देते हुए ट्रक से बिस्किट की पेटी उतरवा कर गोदाम में रखवाया करता था. 13 नवंबर को वह उसके बेटे और एक अन्य बच्चे को अपने साथ ले गया और बिस्किट की पेटी ट्रक से उतरवाने लगा. जब बच्चों ने ट्रक से पेटी उतरने से मना किया तो गोदाम मालिक ने बच्चों को गोदाम में बंद करते हुए उसके बेटे की बुरी तरह पिटाई कर दी. उक्त घटना का वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने फोन में बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिससे बच्चों में डर व्याप्त हो गया है. बच्चे अब घर से बाहर निकालने में भी डर रहे हैं. वादी ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर : प्रेमिका ने प्रेमी के कमरे में लगाई आग, आत्मदाह की कोशिश

एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया कि मामले में पीड़ित के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.