खबर शेयर करें -

रामनगर में युवक की सोने की चेन लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बाजपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं.

आखिरकार कोसी बैराज के पास मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की चेन लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटी हुई सोने की चेन और घटना में इस्तेमाल बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे हैं.

यह भी पढ़ें -  📢 ब्रेकिंग न्यूज़ | जिले में राशन कार्ड फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद बड़ा एक्शन 🚨 ❗ 3323 फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए, अब नियम हुए और कड़े 🔍

गौर हो कि बीती रोज रामनगर के कोसी बैराज के पास लखनपुर निवासी प्रियांक खुल्बे मॉर्निंग वॉक पर निकला था. तभी बाइक सवार एक युवक आया और तमंचे के बल पर सोने की चेन लूटकर फरार हो गया. आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए हेलमेट पहना था. हालांकि, कल जब पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी, उस समय उसने तमंचे से लूट का जिक्र नहीं किया था, लेकिन आज पता चला कि तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

यह भी पढ़ें -  पत्नी ने प्रेमी से कराया पति का मर्डर, शराब में मिलाई चूहे मारने की दवा, लाश नदी में फेंकी

वहीं, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि आज लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम रजव अली है. जो उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर के घनसार का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से लूटी हुई चैन, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड का मौसम 10 जुलाई 2025: देहरादून समेत 4 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, स्कूलों में रहेगी छुट्टी

सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि आरोपी बाजपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 25 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल, आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. जहां से कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया जाएगा.