खबर शेयर करें -

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गोलीबारी और गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बेतालघाट ब्लॉक चुनाव के दौरान हुई फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने गैंग लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत 16 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।


विस्तृत खबर:

नैनीताल। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान दहशत फैलाने और गोली चलाने वाले बदमाशों पर पुलिस ने कड़ा शिकंजा कस दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर गैंग लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू (उम्र 30 वर्ष, निवासी रोशनपुर थाना गदरपुर, जनपद उधम सिंह नगर) और उसके 16 सदस्यीय गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

घटना

बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रतिद्वंदी पक्ष पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे सशस्त्र विद्रोह जैसी स्थिति बन गई थी। इस मामले में थाना बेतालघाट में FIR संख्या 10/2025 दर्ज की गई थी। अब इस गैंग की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने इसे संगठित अपराध के दायरे में लाकर गैंगस्टर एक्ट लगाया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड:50 करोड़ रुपए की ठगी मामले में पूर्व सीएम का DGP को पत्र

गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज FIR

23 अगस्त 2025 को थाना बेतालघाट में FIR नं. 12/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने गैंग का चार्ट तैयार कर अदालत में पेश किया, जिसमें बताया गया कि यह गिरोह लंबे समय से हिंसक घटनाओं, मारपीट, फायरिंग, तलवारबाजी, लूटपाट और जनता को डराने-धमकाने जैसे अपराधों में लिप्त रहा है।

गैंग के सदस्य

पुलिस की कार्रवाई की जद में आने वाले अपराधियों की लिस्ट में कई बदमाश शामिल हैं, जिनके खिलाफ हल्द्वानी, लालकुआं, रामनगर और बाजपुर थानों में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं—

  • अमृतपाल उर्फ पन्नू (गैंग लीडर, निवासी रोशनपुर, गदरपुर, उम्र 30 वर्ष)

  • गुरजीत सिंह उर्फ पारस (निवासी बेरिया दौलत, केलाखेड़ा, उम्र 28 वर्ष)

  • प्रदीप सिंह उर्फ सोकर (निवासी मुंडिया कला, बाजपुर, उम्र 32 वर्ष, वर्तमान में रामनगर निवासी)

  • वीरेंद्र उर्फ विक्की आर्य (रामनगर, उम्र 39 वर्ष)

  • पंकज पपोला (बिंदुखत्ता, लालकुआं, उम्र 29 वर्ष)

  • प्रकाश भट्ट (बिंदुखत्ता, उम्र 28 वर्ष)

  • रविंद्र कुमार उर्फ रवि (मालधनचौड़, रामनगर, उम्र 28 वर्ष)

  • यश भटनागर उर्फ यशु (रामनगर, उम्र 19 वर्ष)

  • दीपक सिंह रावत (रामनगर, उम्र 28 वर्ष)

  • हेमंत बलोदी (रामनगर, उम्र 36 वर्ष)

  • रोहित पांडे (रामनगर, कई मुकदमों में वांछित)

  • संदीप खोलिया (हल्द्वानी)

  • मनोज खोलिया (हल्द्वानी)

  • निक्कू शाही (हल्द्वानी)

  • संदीप बधानी (हल्द्वानी)

  • राहुल बधानी (हल्द्वानी)

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी यहां गोली चलने से 60 वर्षीय किसान की संदिग्ध हालात में मौत, क्षेत्र में दहशत

आपराधिक इतिहास

  • अमृतपाल और गुरजीत के खिलाफ रामनगर थाने में पहले से गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

  • प्रदीप सिंह उर्फ सोकर पर 7 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें ठगी, आत्महत्या के लिए उकसाना, मारपीट और लूट के मामले शामिल हैं।

  • हेमंत बलोदी और रोहित पांडे पर भी कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट और हत्या का प्रयास शामिल है।

यह भी पढ़ें -  यहां एनसीसी कैडेट 19 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मोमो खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

नैनीताल पुलिस का सख्त संदेश

नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनता में भय फैलाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत कार्यवाही की जा रही है। अपराधियों को संरक्षण नहीं मिलेगा और सभी को सीधे जेल भेजा जाएगा।


👉 कुल मिलाकर, इस सख्त कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मच गई है, वहीं पुलिस की सख्ती से आम जनता ने राहत की सांस ली है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad