खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी कैंप कार्यालय और आवास की सुरक्षा में तैनात तीन सिपाहियों को कार्यालय परिसर में शराब पीते हुए पकड़े जाने पर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, करीब छह दिन पहले डीएम कैंप कार्यालय में सुरक्षा गार्ड में तैनात तीन पुलिसकर्मियों के शराब पीने की शिकायत एसएसपी को मिली थी। नैनीताल सशस्त्र पुलिस के सिपाही शंकर सिंह, दीपक सिंह राणा और मनोज सिंह राणा पर डीएम आवास परिसर में ड्यूटी के दौरान शराब पीने और लापरवाही बरतने का आरोप था। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी।

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद प्राथमिक जांच में शिकायत सही पाई गई। आचार संहिता हटने के बाद एसएसपी प्रह्लाद सिंह मीणा ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने पर तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

You missed