खबर शेयर करें -

रामनगर में प्रशासन लगातार अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में प्रशासन की टीम ने एक रिसोर्ट द्वारा किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया. प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य रिसोर्ट स्वामियों में भी हड़कंप मचा हुआ है.

एक बार फिर रामनगर में प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रामनगर के ग्राम क्यारी गांव में रिसोर्ट स्वामी द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा कर बाउंड्री वॉल बनाई गई थी,जिसको प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कर दिया है. जिसके बाद अन्य रिसोर्ट स्वामी को भी कार्रवाई का डर सता रहा है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

बता दें कि सरकार के निर्देश के बाद प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में रामनगर के क्यारी गांव में सरकारी भूमि को घेर कर बनाई गई रिजॉर्ट की बाउंड्री वॉल को प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कर दिया. प्रशासन की कार्रवाई को देखते हुए अन्य रिसोर्ट मालिकों में भी हड़कंप मच गया. नायब तहसीलदार दयाल चन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम क्यारी स्थित एक रिसोर्ट में पहुंची, जहां टीम द्वारा नापजोख करने पर रिसोर्ट की बाउंड्री वॉल सरकारी भूमि पर मिली. इस दौरान टीम ने रिसोर्ट की बाउंड्री वॉल को मौके पर ही ध्वस्त कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया.

यह भी पढ़ें -  खुदकुशी से पहले क्यों बन गया स्री? 22 साल का लड़का साड़ी पहन फंदे से लटका; लिपिस्टिक-काजल भी लगाया

वहीं जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा ने बताया कि टीम द्वारा एक रिसॉर्ट की बाउंड्री वॉल को तोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि रिसोर्ट तो पक्की जमीन पर था, लेकिन जो बाउंड्री वॉल थी वह सरकारी भूमि पर बनाई गई थी, जिसको टीम द्वारा हटाया गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. गौर हो कि अतिक्रमण पर सरकार सख्त रुख अपनाए हुई है. साथ ही अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में गंगा घाट के पास नॉनवेज खाने पर हंगामा, खोखा स्वामी की पिटाई

You missed