देहरादून। उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय वन सेवा (IFS), राज्य सिविल सेवा (PCS) और सचिवालय सेवा के कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 द्वारा जारी आदेश संख्या 856-XXX-1-2025 के तहत इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती दी गई है।जारी आदेश के अनुसार, सभी स्थानांतरित अधिकारियों को उनके वर्तमान विभागों से कार्यमुक्त करते हुए संबंधित नए पदों का कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। शासन ने स्पष्ट किया है कि नए पदभार ग्रहण करने के बाद सभी अधिकारी इसकी सूचना तत्काल शासन को उपलब्ध कराएं।यह आदेश संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह पतियाल के हस्ताक्षरों के साथ जारी हुआ है। प्रशासनिक फेरबदल की इस सूची में वरिष्ठ स्तर के अधिकारी शामिल हैं, जिससे कई महत्वपूर्ण विभागों में नेतृत्व में बदलाव देखने को मिलेगा।






