खबर शेयर करें -

नैनीताल। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी सोमवार को हो गई। सरोवर नगरी में मौजूद पर्यटकों ने हिमकणों के साथ खूब मस्ती की और बर्फबारी के बीच फोटो खिंचवाए व सेल्फी लीं। मौसम केंद्र जीजीआईसी के अनुसार नगर में गुरुवार को अधिकतम 2 डिग्री तो न्यूनतम माइनस एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सरोवर नगरी में सर्दियों की पहली बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्र हिमालय दर्शन व नैना पीक में हिमकणों के बाद हिमपात हुआ है, जिसके बाद ठंड में भी काफी बढ़ोत्तरी हो गयी है। मौसम के जानकारों का कहना है कि अब मौसम हिमपात के अनुकूल हो चुका है तो ऐसे में कभी भी बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार सुबह से ही हल्की बारिश का दौर शुरू हो चुका था। साथ ही नगर के ऊंचाई वाले क्षेत्र हिमालय दर्शन व नैना पीक में हल्की बर्फबारी हुई हालांकि शहर में हल्के हिमकण गिरे जो ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: टैक्सी की छत पर भाई का शव बांधकर लाई लाचार बहन, 12 हजार मांग रहे थे एंबुलेंस वाले

हिमालय दर्शन में सैलानियों के चेहरे खिले
सोमवार सुबह से ही नगर व आसपास के क्षेत्रों में मौसम काफी खराब हो चुका था। दोपहर होने तक हिमालय दर्शन क्षेत्र में हिमकणों के बाद दो घंटो तक रुक रुक कर बर्फबारी का दौर शुरू हुआ। ऐसे में नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने भी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। बर्फबारी होने से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई जिससे आने वाले समय में भारी मात्रा में हिमपात होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।