बेवफाई की ये अजब दास्तान चाइबासा के किरूबुरू इलाकी की है. जहां पूर्व प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले पूर्व प्रेमी के तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर किरीबुरु पुलिस ने जेल भेज दिया है. पूर्व प्रेमिका की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. लेकिन मुख्य आरोपी फरार है.
चाइबासा से एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसमें प्यार, वासना और धोखा सभी शामिल हैं. दरअसल, जिस लड़की को वो प्यार करता था. उसके संग उसका ब्रेकअप हो गया. वो इस बात से इतना खफा था कि उसने अपनी पूर्व प्रेमिका की इज्जत को सरेआम नीलाम कर दिया. उस शख्स ने अपनी पूर्व प्रेमिका के अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद जब तक पुलिस हरकत में आई, तब तक आरोपी फरार हो गया. लेकिन उसके तीन दोस्त पुलिस के हत्थे चढ़ गए. अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
बेवफाई की ये अजब दास्तान चाइबासा के किरूबुरू इलाकी की है. जहां पूर्व प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले पूर्व प्रेमी के तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर किरीबुरु पुलिस ने जेल भेज दिया है. पूर्व प्रेमिका की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पीड़िता ने बुधवार को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पूर्व प्रेमिका के द्वारा ब्रेकअप के बाद बदला लेने की नियत से उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मिडिया परवायरल किया जा रहा है. जिससे उसके मान-सम्मान को ठेस पहुंच रही है. और उसकी मानसिक स्थिति ख़राब हो रही है. उसका कहना था कि वो बदनामी के डर से आत्महत्या तक कर सकती है.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता को कार्रवाई का भरोसा दिया और उससे आत्महत्या जैसा गलत कदम नहीं उठाने की अपील की. पीड़िता ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया है कि जब वह ओडिशा में पढ़ रही थी, तभी एक युवक के साथ उसकी दोस्ती हुई और दोस्ती प्रेम में बदल गई. प्रेम प्रसंग के दौरान युवती के प्रेमी ने चुपके से उसके कुछ आपत्तिजनक वीडियो बना लिए थे. इसके बाद दोनों के प्रेम संबंध में खटास आने लगी और दोनों ने ब्रेकअप कर लिया. दोनों के बीच संपर्क खत्म हो चुका था. लेकिन पूर्व प्रेमी ने पीड़िता से बदला लेने के लिए पहले बनाये गए अश्लील वीडियो को अपने दोस्तों के पास भेज कर वायरल कर दिया और उसकी छवि को खराब करने लगा.
पूर्व प्रेमी के दोस्तों ने भी वीडियो को शेयर किया और वायरल कर दिया. यहां तक की आरोपी के दोस्तों ने उस लड़की को भी उसकी अश्लील वीडियो भेजी और उसे ब्लैकमेल करने लगे. पीडिता वीडियो वायरल होने और लोगों के ब्लैकमेलिंग से परेशान होने लगी. उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था वह क्या करे? इसी बीच उसने हिम्मत दिखाई और पुलिस से लिखित शिकायत कर पूरी घटना बता दी.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन कार्रवाई की और इस मामले में वीडियो वायरल करने और पीड़िता को ब्लैकमेल करने वाले लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की.
किरूबुरु थाने के प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने कुछ निर्दोष लोगों को छोड़ दिया है. जबकि वीडियो वायरल करने के आरोप में सबूत के साथ तीन आरोपी कान्हा मुखी, दिनेश दास उर्फ राजू और शुभम प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी युवक किरीबुरू के रहने वाले हैं. सभी पर आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि इस घटना का मुख्य आरोपी प्रेमिका का पूर्व प्रेमी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस का कहना है कि वह भी बहुत जल्द सलाखों के पीछे होगा. उसकी तलाश में पुलिस की छापामारी जारी है.