लोकसभा चुनाव 2024 शुरू होने में अब महज 15 दिन का ही वक्त बचा है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी की तरफ से आज यह जानकारी दी गई कि राहुल गांधी शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे.
यह घोषणापत्र पांच न्याय और 25 गारंटी पर आधारित होगा. सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार कुछ साल पहले अग्निवीर योजना लेकर आई थी, जिसमें 21 साल की उम्र में युवाओं के सेना से रिटायर्ड होने की बात कही गई है. इस योजना का विपक्षी पार्टियों ने काफी विरोध भी किया था.
मौजूदा वक्त में देश में सिलेंडर की कीमत एक हजार रुपये के करीब है. कांग्रेस पार्टी यह आरोप लगाती रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने सिलेंडर के दामों को बेतहाशा बढ़ा दिया है. जिसकी वजह से लोगों की रसोई का बजट बढ़ गया है. यही वजह है कि कांग्रेस के घोषणापत्र में सिलेंडर के दाम 450 रुपये करने की बात हो सकती है.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस घोषणापत्र की प्रमुख बातें ये हो सकती हैं.
- 30 लाख नौकरी देने का वादा होगा
- पहली नौकरी पक्की का वादा
- 5000 करोड़ का युवा स्टार्ट अप फंड
- बेरोजगारी भत्ता जैसी स्कीम में अच्छा पैसा सीधे खाते में देने का वादा. कांग्रेस इसे गेम चेंजर की तरह लाने वाली है.
- शिक्षा लोन की ब्याज दर में छूट
- केंद्र के लाखों रिक्त पद भरने का वादा
- अग्निवीर योजना बन्द करके पुरानी भर्ती स्कीम चालू करने का वादा
- पेपर लीक रोकने के लिए कड़ी सजा और विश्व में सफल मानी गयी तकनीक और रणनीति के इस्तेमाल का वादा
- महिलाओं के लिए गृहलक्ष्मी जैसी योजना से भी ज़्यादा पैसे सीधे खाते में डालने का वादा
- गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने वादा
- बस सफर में छूट देने का वादा
- किसानों के लिए सीधे कर्ज माफी के बजाय एमएसपी की गारंटी का वादा
- किसानों के उपकरणों से जीएसटी हटाने या कम करने का वादा
- महंगाई से निजात के लिए उठाए जाने वाले कदम
- पेट्रोल डीजल के दाम घटाने का वादा
- जातिगत जनगणना और जिसकी जितनी संख्या उस आधार पर आरक्षण का वादा
- आरक्षण पर 50 फीसदी का कैप हटाया जाएगा
- न्याय योजना (72 हज़ार रुपये साल गरीब परिवार को) की तर्ज पर उससे भी बड़ी लुभावनी योजना गरीब मजदूरों के लिए लाने का वादा
- सेना को सही OROP देने का वादा, बाकियों को OPS देने का वादा.
- मनरेगा को पर्याप्त बजट देकर सही तरीके से फिर से लागू करने का वादा
- रेलवे के किराए में कटौती, बुजुर्गों को रियायत की वापसी, डायनमिक फेयर जैसी स्कीम को बंद करने का वादा. रेल का निजीकरण नहीं होने देने का वादा
- लघु उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए उनके एक हद तक कर्जे माफ करके सस्ती दरों पर कर्ज देने का वादा
- देश भर में आठ करोड़ गारंटी कार्ड बांटने के लिए 3 अप्रैल से घर-घर गारंटी अभियान
- राहुल गांधी ने वायनाड से शुरू किया अभियान. घोषणापत्र हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं में भी जारी होगा और डिजिटली उपलब्ध रहेगा.