खबर शेयर करें -

मानसून की शुरुआत के साथ सब्जियों के दामों में अचानक उछाल आ गया है। कुछ समय पहले तक 20 रुपये किलो मिल रहे टमाटर के दाम अब 100 रुपये पहुंच गए हैं।

लालकुआं : सड़क दुर्घटना में घायल बिंदुखत्ता निवासी युवक की उपचार के दौरान हुई मौत , परिजनों में मचा कोहराम।

मानसून की शुरुआत के साथ सब्जियों के दामों में अचानक उछाल आ गया है। कुछ समय पहले तक 20 रुपये किलो मिल रहे टमाटर के दाम अब 100 रुपये पहुंच गए हैं। आलू, प्याज, बीन, लौकी, लहसुन, खीरा जैसी सब्जियां भी इन दिनों महंगी हो चली हैं। सब्जी में स्वाद बढ़ाने वाला अदरक दो सौ रुपये किलो पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत

जानकारों का कहना है कि पिछली बार किसानों ने प्याज और लहसुन की अच्छी खेती की थी लेकिन उन्हें उचित दाम नहीं मिल सके और इस बार किसानों ने इन सब्जियों की खेती कम कर दी जिससे दाम उछाल भर गए। आलू-फल आढ़ती एसोसिएशन के महामंत्री दीपक पाठक ने बताया कि इस समय नदी किनारे की सब्जियां बारिश से खत्म हो गई हैं और खेतों में पानी भर गया है जिससे सब्जियां महंगी हो गई हैं। प्याज नासिक से आ रहा है। कुछ कोटाबाग और हैड़ाखान का भी शामिल है। टमाटर भी पहाड़ों से आ रहा है।

यह भी पढ़ें -  खुदकुशी से पहले क्यों बन गया स्री? 22 साल का लड़का साड़ी पहन फंदे से लटका; लिपिस्टिक-काजल भी लगाया

हादसा – दर्दनाक सड़क हादसे में बुझा घर का चिराग, परिवार में मचा कोहराम

सब्जियां – एक माह पूर्व के दाम – वर्तमान दाम
टमाटर – 10 से 20 – 100
आलू पहाड़ी – 15 – 20
प्याज – 10 से 15 – 20
बीन – 30 – 60
शिमला मिर्च – 20 – 40
लौकी – 10 – 20
खीरा – 10 – 30
अदरक – 80 – 200
लहसुन – 80 – 100-120

यह भी पढ़ें -  दिल्ली-मुंबई जाने वालों के लिए गुड न्यूज, लालकुंआ से इस दिन शुरू होगी एक और ट्रेन

हल्द्वानी – दिल्ली और फरीदाबाद से लड़कियां बुलाकर हल्द्वानी में चल रहा था जिस्मफरोशी का खेल, हुई गिरफ्तारी

You missed