भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए उधम सिंह नगर जिले में 5 अगस्त को सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी और निजी स्कूल (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी के आदेश अनुसार सुरक्षा के दृष्टिगत यह फैसला लिया गया है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। जिला प्रशासन ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि मौसम में सुधार तक सतर्कता बरतें.



