खबर शेयर करें -

पूछताछ के दौरान बरामदगी के लिए ले जाते समय चंदन वर्मा ने पुलिस कर्मी की पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश की. पुलिस ने पैर में गोली मार दी. घटना मोहनगंज थानाक्षेत्र की है. यूपी एसटीएफ ने कल ही हत्यारोपी चंदन वर्मा को नोएडा जेवर टोल प्लाजा से अरेस्ट किया था.

बच्चों समेत चार लोगों को गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी चंदन वर्मा एनकाउंटर में घायल हो गया है. आरोपी पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था तभी यह एनकाउंटर हुआ. इस दौरान चंदन वर्मा के पैर में गोली लगी.

यह भी पढ़ें -  ब्लॉगर कल्पना रावत और यूके बादशाह विवाद ने पकड़ा तूल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान बरामदगी के लिए ले जाते समय चंदन वर्मा ने पुलिस कर्मी की पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश की. पुलिस ने पैर में गोली मार दी. घटना मोहनगंज थानाक्षेत्र की है. यूपी एसटीएफ ने कल ही हत्यारोपी चंदन वर्मा को नोएडा जेवर टोल प्लाजा से अरेस्ट किया था.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में तीन अलग-अलग गुमशुदगी के मामले, किशोरी अपहरण, पूर्व वायुसेना कर्मी और महिला लापता

स्टेट्स में लिखी थी ये बात

 

आपको बता दें कि गिरफ्तारी से पहले आरोपी चंदन वर्मा के व्हाट्स ऐप स्टेटस ने सबको चौंका दिया था. दरअसल, चंदन ने स्टेटस में लिख रखा था कि ‘पांच लोग मरने जा रहे हैं, मैं जल्द ही आपको दिखाऊंगा.’ जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद चंदन वर्मा को खुद को भी गोली से उड़ाना चाहता था. संभवत: इसीलिए उसने 5 लोगों की हत्या की बात अपने स्टेटस पर लिखी थी. पुलिस चंदन की तलाश में छापेमारी कर रही थी. शुक्रवार को उसे अमेठी से गिरफ्तार कर लिया गया.