खबर शेयर करें -

हरिद्वार से बड़ी खबर आ रही है जहां मतदान करने आए एक बुजुर्ग ने ईवीएम को जमीन पर पटक कर किया क्षतिग्रस्त” पुलिस ने किया गिरफ्तार।

यह भी पढ़ें -  💥 “UCC में नेपाल, तिब्बत और भूटान के नागरिकों को भी मान्यता!” — धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में आठ बड़े फैसले, महिला सशक्तिकरण से लेकर स्वास्थ्य सुधार तक 🌄💼

हरिद्वार के ज्वालापुर में ईवीएम का विरोध करते हुए मशीन उठाकर जमीन पर पटकी”मशीन पटकने के बाद बैलट पेपर से चुनाव कराए जाने की कर रहा था मांग”पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही किया गिरफ्तार”हरिद्वार डीएम पहुंचे मौके पर।

यह भी पढ़ें -  💔स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली ने ली एक और जान — “एंबुलेंस नहीं मिली… पिता ने 16 साल की बेटी की गोद में तोड़ा दम” 😢

हरिद्वार के ज्वालापुर की बूथ संख्या 126 की है घटना “टूटी मशीन को कराया गया चालू”इस बीच मची रही अफरातफरी।