लालकुआँ। राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में देशभक्ति की लहर छाई हुई है।
इसी क्रम में नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, लालकुआँ ने भी इस ऐतिहासिक अवसर को हर्ष और गौरव के साथ मनाया।
संघ के प्रशासनिक भवन प्रांगण में आयोजित विशेष समारोह में सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने एक साथ वन्दे मातरम का सामूहिक गायन किया।
पूरा परिसर देशभक्ति और उत्साह के वातावरण से गुंजायमान हो उठा।
संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि “वन्दे मातरम” हमारे राष्ट्र की आत्मा है और मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक है। यह गीत हमें देश की सेवा, एकता और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि इस 150वीं वर्षगांठ का अवसर हमें अपने राष्ट्र के प्रति निष्ठा और सम्मान को पुनः जागृत करने का संदेश देता है।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए समर्पणपूर्वक योगदान देने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रभारी पी एंड आई सुभाष बाबू, प्रभारी एमआईएस कमलेश कुमार, अवशीतन केंद्र प्रभारी कालाढूंगी शांति कोरंगा, महिला डेरी गीता ओझा, प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद दुम्का, प्रभारी जेई दिनेश सिंह कुलेरा, लेखाकार धर्मेन्द्र कांडपाल सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी एवं संघ सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रप्रेम और गर्व की भावना के साथ परस्पर बधाइयाँ और शुभकामनाएँ साझा करते हुए हुआ।


