खबर शेयर करें -

रविवार की रात पुलिस ने माही से दो घंटे में करीब 200 सवाल पूछे। खुद एसएसपी पंकज भट्ट ने कई अनसुलझे सवालों के जवाब खोजे। अधिकांश सवालों के जवाब उसने झटपट दिए। कुछ सवालों में पुलिस को उलझाने की कोशिश की। अंकित वर्ष 2020 से उसके संपर्क में आया। वह अंकित से दूरी बनाना चाहती थी।

नैनीताल में रोपवे की बैरिंग टूटने से हवा में लटके रहे 13 लोग, एक घंटे तक अटकी रही सांसें

पुलिस ने बहुचर्चित अंकित चौहान हत्याकांड की मास्टरमाइंड माही उर्फ डौली व उसके प्रेमी दीप कांडपाल को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। इससे पहले रविवार की रात पुलिस ने माही से दो घंटे में करीब 200 सवाल पूछे। खुद एसएसपी पंकज भट्ट ने कई अनसुलझे सवालों के जवाब खोजे। पुलिस कई सवालों के जवाब माही से खोजना चाहती थी। इसलिए देर रात एसएसपी पंकज भट्ट खुद कोतवाली पहुंचे। पूछताछ में सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी व महिला दारोगा कुमकुम धानिक आदि शामिल थे। माही से घटना को लेकर बारी-बारी से कई सवाल पूछे गए।

पुलिस को उलझाने की कोशिश

अधिकांश सवालों के जवाब उसने झटपट दिए। कुछ सवालों में पुलिस को उलझाने की कोशिश की। पुलिस की सख्ती के बाद उसने सवालों के जवाब दिए। माही ने बताया कि दीप कांडपाल से उसे कोई आपत्ति नहीं थी। वर्ष 2016 से दीप उसके संपर्क में रहा और उसकी सभी बातें मानता था।

यह भी पढ़ें -  💔 प्रेमिका की सगाई की फोटो देख तड़प उठा दिल! प्रेमी ने फंदे से लटककर खत्म की जिंदगी — दोस्तों की आंखों के सामने खुला खौफनाक मंजर

अंकित वर्ष 2020 से उसके संपर्क में आया। वह अंकित से दूरी बनाना चाहती थी। अंकित उससे ज्यादा प्यार करने लगा था। माही के संपर्क में कौन-कौन रहे, यह बात भी उसने पुलिस को बताई है। पुलिस ने दो घंटे में कब, क्यों, कैसे, कहां, कौन व आमदनी को लेकर सवाल पर सवाल दागे। इसके बाद दीप कांडपाल से भी पूछताछ हुई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मिलावटखोरों पर एफडीए का शिकंजा, दो क्विंटल लावारिस मिठाई बरामद, त्योहारों से पहले जिले में सख्त निगरानी

अंकित ले गया था डीवीआर

पुलिस पूछताछ में माही ने बताया कि उसके घर में सीसीटीवी कैमरे हैं। एक महीने पहले कैमरे काम नहीं कर रहे थे। उसने यह बात अंकित को बताई थी। अंकित ने कैमरे की डीवीआर मांगी और उसे ठीक कराने की बात कहकर ले गया था, जो उसने बाजार में किसी दुकानदार को दे दी थी।

यह भी पढ़ें -  🚍💬 “पर्वतीय क्षेत्रों में फिर से दौड़ें रोडवेज बसें!” — सांसद अजय भट्ट की मुख्यमंत्री को चिट्ठी, जनता की आवाज़ को दिया स्वर 🏞️🚌

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : हरिद्वार में नहीं खुलेंगे स्लॉटर हाउस, हाई कोर्ट ने पूर्व के अपने आदेश को रखा बरकरार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad