खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, धारी, पहाड़पानी 

पहाड़पानी/धानाचूली (नैनीताल)। उद्यान विभाग की ओर से धारी की न्याय पंचायत सरना में किसानों को सेब और मटियाल में कीवी के पौधे वितरित किए गए। सहायक उद्यान अधिकारी प्रेमा राणा ने बताया कि विभाग की ओर से किसानों को बागवानी से जोड़ने के लिए सरना में सेब की किंग रॉट प्रजाति के पौधे बांटे गए। मटियाल में कीवी के पौधे बांटकर किसानों की आजीविका बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। विभाग की ओर से सब्सिडी पर किसानों को फलदार पौधे बांटे जा रहे हैं। धारी ब्लॉक प्रमुख आशा रानी ने कहा कि किसान बागवानी से अपनी आजीविका मजबूत कर सकते हैं। इस दौरान दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, दीपा बिष्ट, सरोज आर्य, चंदन सिंह, गणेश गिरी, कुलदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बस और बाइक की टक्कर, पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत.. 2 बच्चे गंभीर

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 रही तीव्रता

चहारदीवारी रोकेगी जंगली जानवरों की आवाजाही

भीमताल (नैनीताल)। ओखलकांडा ब्लॉक के तुषराड़ गांव में जंगली जानवरों के आंतक से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। किसानों की समस्या को देखते हुए विधायक कैड़ा ने विधायक निधि से तारबाड़ और चहारदीवारी का निर्माण करवाया। बुधवार को विधायक कैड़ा ने चहारदीवारी का लोकार्पण किया। कैड़ा ने कहा कि चहारदीवारी बनने से किसान खेतों में फल-सब्जियों का उत्पादन कर सकेंगे। इस दौरान बीडीसी सदस्य रोहित कुमार, अर्जुन बर्गली, लक्ष्मण सिंह, बलवीर बर्गली, तेज राम, मोहन बोरा, जितेंद्र प्रसाद, वीर राम, मनोज जोशी, हेम कफल्टिया आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी क्लब में दारू पीकर भिड़े रसूखदार, जमकर हुई जूतमपैजार

कैंची धाम नीम करोली बाबा मंदिर का होगा कायापलट, नया प्लान हुआ जारी, बदल जायगी तस्वीर