खबर शेयर करें -

रुड़की स्थित राजस्थान राइफल में तमिलनाडु निवासी सेना के जवान द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है.

कैंट स्थित राजस्थान राइफल की बैरिक में तमिलनाडु निवासी सेना के एक जवान ने आत्महत्या कर ली है. घटना के संबंध में जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. जांच में पता चला कि जवान प्रेमिका से शादी न होने के कारण क्षुब्ध था. फिलहाल परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

रुड़की में सेना के जवान ने की आत्महत्या: बता दें कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को राजस्थान राइफल द्वारा सूचना मिली कि सेना के एक जवान ने बैरिक में आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो जवान का शव टॉयलेट में संदिग्ध परिस्थियों में मिला. बताया गया है कि मृतक जवान मुकेश कंचन इंद्रानगर चेकानुरानी मदुरै तमिलनाडु का रहने वाला था. वह 2023 में स्पोर्ट्स कोटे से सेना में भर्ती हुआ था और वर्तमान में 26 मद्रास रेजिमेंट में जम्मू-कश्मीर में तैनात था.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

प्रेमिका से शादी न होने पर क्षुब्ध था मृतक: आज ही मृतक मुकेश कंचन अपनी कबड्डी टीम के साथ रुड़की कैंट स्थित राजस्थान राइफल में पहुंचा था. वहीं पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मोबाइल चैट रिकॉर्ड चेक करने पर जानकारी हुई है कि जवान तमिलनाडु की ही एक युवती से प्रेम करता था, लेकिन युवती के परिजन युवती का विवाह जवान से करने के लिए तैयार नहीं थे, जिसको लेकर जवान क्षुब्ध था. इसके अलावा अंतिम बार उसकी प्रेमिका से शादी को लेकर बात और चेटिंग भी हुई थी.

You missed