खबर शेयर करें -

खटीमा: कोतवाली पुलिस ने असम आर्मी कैंप से भागे बंगाल इंजीनियरिंग के जवान को एक होटल से इंसास राइफल और 60 जिंदा कारतूस के साथ हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है जवान का नाम सूरज चंद्र जोशी (उम्र 25 साल) है और वो चंपावत जिले का निवासी है. बहरहाल जवान को असम में दर्ज केस के आधार पर न्यायालय में पेश किया गया.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अध्यक्ष पद के दावेदार की तबीयत बिगड़ने पर भड़के छात्र

इंसास रायफल और 60 जिंदा कारतूस बरामद: पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सेना का जवान बंगाल इंजीनियरिंग का बताया जा रहा है, जो कि वर्तमान में असम में तैनात था. सेना का जवान आर्मी कैंप से अपनी ड्यूटी के दौरान इंसास रायफल और 60 जिंदा कारतूस लेकर खटीमा भागकर पहुंचा था, जिसे पुलिस ने सूचना के आधार पर हिरासत में ले लिया है. वहीं, जवान को रायफल के साथ हिरासत में लेने की सूचना असम स्थित आर्मी कैंप के अधिकारियों को दे दी गई है. जवान आर्मी कैंप से भागकर खटीमा क्यों पहुंचा, इस संबंध में उक्त जवान से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: डेंगू के तीन मरीज और मिले, कुल संख्या 103 हुई

जवान को कोर्ट में किया गया पेश: उधम सिंह नगर के एडिशनल एसपी मनोज कत्याल ने बताया कि सूचना मिली कि जवान असम आर्मी कैंप से इंसास रायफल और 60 जिंदा कारतूस के साथ भागकर खटीमा पहुंचा है. सूचना मिलने के दो घंटे के भीतर सेना के जवान को एक होटल से इंसास रायफल और जिंदा कारतूस के साथ हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने कहा कि जवान के खिलाफ असम के थाने में भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही खटीमा कोतवाली पुलिस ने भी हथियार बरामदगी का मुकदमा पंजीकृत कर जवान को न्यायालय में पेश किया.