लालकुआं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं का निरीक्षण करने पहुंची एसीएमओ के समक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त तमाम अव्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए लालकुआं में रेबीज के इंजेक्शन लगाने एवं बाहर के बजाय स्वास्थ्य केंद्र में ही लोगों की जांच कराने की मांग की।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में पहुंची अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ चन्द्रा पंत के समक्ष मौके पर पहुंचे नगर पंचायत लालकुआं के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने चिकित्सालय में व्याप्त तमाम अव्यवस्थाओं का जिक्र करते हुए कहा कि चिकित्सालय में प्रातः 8 बजे निर्धारित समय चिकित्सा एवं अन्य स्टाफ नहीं पहुंच पाता है, जिसके चलते रोगियों को काफी देर उनका इंतजार करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि दोपहर 2 बजे बाद चिकित्सालय में ताला लगाकर स्टाफ चला जाता है, जिससे मौके पर पहुंचने वाले रोगियों एवं गर्भवती महिलाओं को दिक्कतें होती हैं, उन्होंने कहा कि यहां के चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्र में होने वाली निशुल्क जांचों के बजाय बाहर मौजूद पैथोलॉजी लैब से जांच कर रहे हैं, जिससे रोगियों को बेवजह खर्चा करना पड़ रहा है, इस पर एसीएमओ ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्र में मोटे अक्षरों में फ्लेक्सी लगाई जाए, कि जांच आदि निशुल्क चिकित्सालय में ही होगी।
साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष ने लालकुआं स्वास्थ्य केंद्र में रेबीज के इंजेक्शन एवं सांप काटने के बाद लगने वाले इंजेक्शन लगाने की भी मांग की। जिस पर एसीएमओ ने आश्वासन दिया कि सप्ताह में कोई दिन निर्धारित कर दोनों प्रकार के इंजेक्शन लालकुआं में जल्द लगवाए जाएंगे।
चिकित्सालय का निरीक्षण करने के दौरान प्रभारी ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ हरीश पांडे, आयुष चिकित्साधिकारी डॉ योगेंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सीमा आर्य, डॉ लव पांडे और डॉ अजय दीक्षित समेत भारी संख्या में चिकित्सा स्टाफ मौजूद था।


