खबर शेयर करें -

चंपावत: वुमन क्राइम पर बड़ा एक्शन लेते हुए चंपावत कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला चंपावत जिले के कोतवाली चंपावत क्षेत्र का है. आरोपियों की उम्र 19 से 21 साल के बीच है.

यह भी पढ़ें -  ⚡ “20 लाख का माल सीज, 3 अवैध फैक्ट्रियां सील!” — हल्द्वानी में मिलावटखोरी पर प्रशासन का तगड़ा एक्शन, रसायनों से बन रही थीं मिठाइयां और बताशे 🍬🚫

चंपावत पुलिस के मुताबिक, 2 दिसंबर 2024 को जिला चंपावत के कोतवाली चंपावत क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ 3 युवकों द्वारा साल 2022 से 2024 तक लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इस बीच तीनों आरोपी, बेटी को डराते-धमकाते भी रहे. लगातार दो साल तक पीड़ा सहन करने के बाद आखिरकार पीड़िता ने परेशान होकर मां को आपबीती बयां की. पीड़िता की मां ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

यह भी पढ़ें -  🌕✨ “करवा चौथ पर उत्तराखंड की महिलाओं को तोहफा!” — सीएम पुष्कर सिंह धामी का ऐलान, महिला कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित 💫💐

महिला अपराध के तहत मामले को चंपावत कोतवाली पुलिस ने गंभीरता से लिया. तुरंत मामले की जांच कोतवाली चंपावत पुलिस ने की. वहीं नाबालिग के मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि होने पर तीनों आरोपियों पर धारा 64/351(2)/351(3), 5L/5N/6 और 3/4 पॉक्सो अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कर जांच महिला उपनिरीक्षक राधिका भंडारी को सौंपी गई. पुलिस के अनुसार, युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ पर तीनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया. वहीं पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.