breaking news
खबर शेयर करें -

6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने लगे हैं. त्रिपुरा से बीजेपी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, तो केरल की पुथुवल्ली सीट कांग्रेस के खाते में आई है.

6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने लगे हैं. त्रिपुरा से बीजेपी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, तो केरल की पुथुवल्ली सीट कांग्रेस के खाते में आई है. त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धानपुर दोनों सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों की जीत हुई है. बॉक्सानगर सीट से तफज्जल हुसैन और धानपुर सीट से बिंदु देबनाथ ने जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें -  ​💥 खटीमा के तुषार हत्याकांड का मुख्य आरोपी हाशिम गिरफ्तार, जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली

उत्तराखंड की अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा सीट बागेश्वर के लिए मतगणना पूरी हो चुकी है। कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास की पत्नी भाजपा प्रत्याशी पार्वती ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2810 मतों के अंतर से हरा दिया है।

यह भी पढ़ें -  📰🚨 नैनीताल में गुंडा एक्ट पर बड़ा फैसला! DM रयाल का सख्त एक्शन — 6 को राहत, 2 जिलाबदर

केरल में कांग्रेस और कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के बीच मुख्य मुकाबला था, लेकिन बाजी कांग्रेस ने मारी. कांग्रेस के उम्मीदवार चांडी ओमन ने 36667 से CPI (M) के जैक थोमस को हराया. ओमन को कुल 78,649 वोट मिले, जबकि थोमस के खाते में 41,982 वोट आए.

यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की बढ़त लगातार बढ़ती जा रही है. सुधाकर सिंह को 58771 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 38056 वोट मिले हैं. इस तरह सपा 20715 वोटों से आगे चल रही है.

यह भी पढ़ें -  🌍⚠️ हिमालय खतरे की कगार पर! उत्तराखंड के भू-वैज्ञानिकों की गंभीर चेतावनी — “अब आपदाएं सिर्फ मौसम की देन नहीं”

पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर 10 में से 7 राउंड की काउंटिंग हो चुकी हैं और तृणमूल कांग्रेस के निर्मल चंद्र रॉय 2931 वोटों से आगे चल रहे हैं. निर्मल चंद्र को 72440 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी की तापसी रॉय को 69509 वोट मिले हैं.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad