breaking news
खबर शेयर करें -

6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने लगे हैं. त्रिपुरा से बीजेपी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, तो केरल की पुथुवल्ली सीट कांग्रेस के खाते में आई है.

6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने लगे हैं. त्रिपुरा से बीजेपी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, तो केरल की पुथुवल्ली सीट कांग्रेस के खाते में आई है. त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धानपुर दोनों सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों की जीत हुई है. बॉक्सानगर सीट से तफज्जल हुसैन और धानपुर सीट से बिंदु देबनाथ ने जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें -  🔴 ताजा खबर: नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार पर हल्द्वानी में आक्रोश 🔴

उत्तराखंड की अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा सीट बागेश्वर के लिए मतगणना पूरी हो चुकी है। कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास की पत्नी भाजपा प्रत्याशी पार्वती ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2810 मतों के अंतर से हरा दिया है।

यह भी पढ़ें -  📢 ब्रेकिंग न्यूज़ | जिले में राशन कार्ड फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद बड़ा एक्शन 🚨 ❗ 3323 फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए, अब नियम हुए और कड़े 🔍

केरल में कांग्रेस और कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के बीच मुख्य मुकाबला था, लेकिन बाजी कांग्रेस ने मारी. कांग्रेस के उम्मीदवार चांडी ओमन ने 36667 से CPI (M) के जैक थोमस को हराया. ओमन को कुल 78,649 वोट मिले, जबकि थोमस के खाते में 41,982 वोट आए.

यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की बढ़त लगातार बढ़ती जा रही है. सुधाकर सिंह को 58771 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 38056 वोट मिले हैं. इस तरह सपा 20715 वोटों से आगे चल रही है.

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में 14 से 23 जुलाई तक स्कूलों की रहेंगी छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश

पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर 10 में से 7 राउंड की काउंटिंग हो चुकी हैं और तृणमूल कांग्रेस के निर्मल चंद्र रॉय 2931 वोटों से आगे चल रहे हैं. निर्मल चंद्र को 72440 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी की तापसी रॉय को 69509 वोट मिले हैं.