खबर शेयर करें -

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की जेई और एई की परीक्षा भर्ती घोटाले के मामले में फरार पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष और ग्राम प्रधान संजय धारीवाल के घर के बाहर पुलिस ने मुनादी कराकर कुर्की की उद्घोषणा का नोटिस चस्पा कर दिया है। संजय धारीवाल पर पुलिस की ओर से 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

ट्रक से कुचलकर मासूम की हुई दर्दनाक मौत, स्कूल जाते वक़्त हुआ हादसा

जनवरी में कनखल थाने में परीक्षा भर्ती घोटाले में एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमे में मोहम्मदपुर गांव के प्रधान और पूर्व मंगलौर ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल को भी नामजद किया गया था। भर्ती घोटाले में नाम आने के बाद उसका इस्तीफा ले लिया गया था और सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

मुकदमा दर्ज होने के बाद से पूर्व भाजपा नेता फरार चल रहा है। पुलिस की ओर से पूर्व भाजपा नेता के खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। वहीं, पुलिस लगातार उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
इस मामले में अब कोर्ट की ओर से कुर्की नोटिस जारी किया गया है। बुधवार को मंगलौर पुलिस गांव पहुंची और मुनादी कराई। साथ ही पूर्व भाजपा नेता के घर पर कुुर्की नोटिस चस्पा किया। नोटिस में कहा गया है कि अगर वह तीन मार्च तक कोर्ट में उपस्थित नहीं होता है तो उसके घर की कुर्की की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  बड़ा फैसला — परीक्षा रद्द, एसआईटी व न्यायिक जांच आयोग की सक्रियता

एसपी क्राइम एवं एसआईटी प्रभारी रेखा यादव ने बताया कि आरोपी संजय धारीवाल के घर पर पुलिस की ओर से कुर्की नोटिस चस्पा किया गया है। गिरफ्तारी या सरेंडर नहीं करने पर घर की कुर्की की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

दवा लेने गई माँ और बेटी की डंपर से भिड़ंत, माँ की मृत्यु और बेटी हुई घायल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad