हल्द्वानी (अग्रसर भारत ब्यूरो): मुखानी थाना क्षेत्र में शातिर चोरों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। कुसुमखेड़ा स्थित ‘राधिका ज्वेलर्स’ में बीती रात चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ धावा बोलते हुए सोने-चांदी के कीमती जेवरात पार कर दिए। निर्माणाधीन स्थल की आड़ में अंजाम दी गई इस वारदात ने स्थानीय व्यापारियों में दहशत और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भर दिया है।
प्लानिंग के साथ दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार, चोरों ने दुकान में दाखिल होने के लिए बगल में चल रहे एक निर्माणाधीन स्थल को अपना ढाल बनाया। शातिर चोर पीछे के रास्ते से दुकान के भीतर घुसे। जिस सफाई से चोरी की गई, उससे साफ संकेत मिलते हैं कि वारदात से पहले दुकान और आसपास के इलाके की पूरी रेकी (Surveillance) की गई थी। हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना के दौरान आसपास किसी को भनक तक नहीं लगी।
सुबह खुला राज, उड़े होश
घटना का पता रविवार सुबह तब चला जब दुकान स्वामी ने रोजाना की तरह दुकान का शटर खोला। अंदर बिखरा सामान और खाली तिजोरियां देखकर उनके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट्स और अन्य अहम साक्ष्य जुटाए हैं।
निर्माणाधीन स्थल बन रहे अपराधियों के लिए सुरक्षित रास्ता
स्थानीय व्यापारियों ने गहरी चिंता जताते हुए कहा कि क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों पर रात के समय कोई निगरानी नहीं होती। अपराधी इन्हीं जगहों को छिपने और चोरी करने के लिए सुरक्षित रास्ते के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। राधिका ज्वेलर्स की घटना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।
व्यापार मंडल ने जताई नाराजगी, गश्त बढ़ाने की मांग
चोरी की इस घटना से व्यापारियों में भारी रोष है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस से मांग की है कि:
- चोरी का जल्द से जल्द खुलासा कर माल बरामद किया जाए।
- रात के समय पुलिस गश्त (Night Patrolling) को प्रभावी बनाया जाए।
- निर्माणाधीन स्थलों पर सुरक्षा मानकों की जांच हो।
पुलिस की जांच तेज: 48 घंटे हैं अहम
पुलिस फिलहाल आसपास के सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है और अगले 24 से 48 घंटे जांच के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।


