खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर जिले में थाना पुलभट्टा क्षेत्र के सिरोलीकलां वार्ड नंबर-20 में लोगों को एक घर के पास से बदबू आ रही थी. इससे लोगों का जीना दूभर हो गया था. इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. जब पुलिस उस घर की छत पर पहुंची तो होश उड़ा देने वाला मंजर देखने को मिला.

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक घर से सैकड़ों मवेशियों के सिर के कंकाल मिलने से सनसनी फैली हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी कंकाल कब्जे में ले लिए हैं और मामले की जांच कर रही है. इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही एक आरोपी को अरेस्ट किया है. मामला किच्छा विधानसभा क्षेत्र का है. दरअसल, थाना पुलभट्टा क्षेत्र के सिरोलीकलां वार्ड नंबर-20 में लोगों को एक घर के पास से बदबू आ रही थी. इससे लोगों का जीना दूभर हो गया था. इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. जब पुलिस उस घर की छत पर पहुंची तो होश उड़ा देने वाला मंजर देखने को मिला.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

छत पर सैकड़ों मवेशियों के सिर के कंकाल थे

वहां सैकड़ों मवेशियों के सिर के कंकाल पड़े हुए थे. उन्हीं से इलाके में बदबू फैल रही थी. पुलिस ने सभी कंकालों को कब्जे में लेकर एफआईआर दर्ज की. साथ ही अफसार नामक युवक को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  रामनगर में 141 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, दो दिन का दिया समय, महिलाओं ने पुलिस को दिखाया गुस्सा!

‘आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई’

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल का कहना है कि क्षेत्र के एक घर के अंदर मवेशियों के सिर पड़े मिले हैं. इससे फैली बदबू को लेकर लोगों ने शिकायत की थी. मौके पर पहुंची टीम ने कंकालों को कब्जे में लिया है. उन्होंने आगे बताया कि साथ ही घर से कुछ अन्य चीजें भी मिली हैं. मामले में एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को अरेस्ट किया गया है. अन्य आरोपी फरार हैं. जिनको पकड़ने के लिए पुलिस की टीम बनाई गई है.

You missed