इन्वेस्टिगेशन टीम राजस्थान के तीन गांवों में पहुंची और इस सौदेबाजी को अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया. राजस्थान के इन गांवों में बेटियों की बोलियां लगाई जा रही हैं. इनकी सौदेबाजी हो रही है. बेटियों के इस बाजार में बिचौलियों की भरमार है.
राजस्थान और मध्य प्रदेश में बेटियों की सौदेबाजी पर बड़ा खुलासा हुआ है. अपने स्टिंग ऑपरेशन ‘बेटी बाजार’ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इस स्टिंग ऑपरेशन में पता चला है कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में रोजाना नाबालिग बच्चियों को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेला जा रहा है. इन्वेस्टिगेशन टीम सबसे पहले राजस्थान के तीन गांवों में पहुंची और इस सौदेबाजी को अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया. राजस्थान के इन गांवों में बेटियों की बोलियां लगाई जा रही हैं. इनकी सौदेबाजी हो रही है. बेटियों के इस बाजार में बिचौलियों की भरमार है.
देश में एक तरफ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जाता है लेकिन देश के एक हिस्से में बेटियों को अंधाधुंध सौदा किया जा रहा है. बेटियों की सरेआम बोलियां लगाई जा रही हैं. इन्वेस्टिगेशन टीम ने लड़कियों की तस्करी और वेश्यावृत्ति के डरावने सच को उजागर किया है.
पहले बात करते हैं, राजस्थान के बूंदी जिले के एक गांव की. बूंदी का एक गांव रामनगर, जहां हर तरफ गरीबी है. यहां चंद रुपयों की खातिर लोग अपनी बेटियों को बेच रहे हैं. इस गांव में लाखन नाम का बिचौलिया बताता है कि गांव में बहुत सारी लड़किया हैं. कम से कम 50 से 60 लड़किया हैं. वह हमें लड़कियां दिखाने की बात करता है. रिपोर्टर से बिचौलिए की बातचीत के अंश यहां है:
बिचौलिया लाखन: लड़कियां चाहिए, हां भेज देंगे. बहुत सारी लड़कियां हैं गांव में… कम से कम 50 से 60 लड़किया हैं.
लाखन: अभी चल सकते हैं, लड़कियां दिखा दूंगा आपको. जो पसंद आए बताना. लड़की के मां-बाप से बात कर लेंगे.
रिपोर्टर: लड़की की कितनी उम्र होगी?
लाखन: कम से कम 14 साल या 15 साल
यह बिचौलिया लाखन इन नाबालिग लड़कियों की सौदेबाजी की हमसे बता करता है. वह कहता है कि वह बहुत आसानी से ये सब करवा देगा. कॉन्ट्रैक्ट के नाम पर खानापूर्ति करनी होगी. ये बताया जाएगा कि लड़कियों को होटल में नाच-गाने के लिए भेजा गया है.
इस स्टिंग ऑपरेशन में यह भी साफ हो गया कि किस तरह से बिचौलिए लड़कियों से वेश्यावृत्ति कराने के लिए आंखों में धूल झोंकते हैं. बकायदा बेटियों को बेचने के लिए मां-बाप कॉन्ट्रैक्ट करते हैं.
रिपोर्टर: आप लोग जब लड़कियों को भेजते हो तो लिखा-पढ़ी में क्या लिखते हो?
लाखन: हम यहां लिखते हैं कि लड़कियों को नाचने-गाने के लिए होटल में भेजा जा रहा है.
रिपोर्टर: लेकिन ऐसा क्यों?
लाखन: अरे वो तो अपना बहाना है. अगर कोई पुलिस वाला देख ले या उसे शक हो जाए तो ऐसा बोलते हैं.
लाखन: लड़कियों को जबरदस्ती थोड़े ही भेज रहे हैं. उनके मां-बाप से राय लेंगे. उनके मां-बाप को पैसे देगे. कोई ऐसी ही लड़कियों को उठाके थोड़े ही भेज देंगे.
रिपोर्टर: तो लड़कियों को भेजने के लिए एग्रीमेंट क्या लड़की के मां-बाप करेंगे?
लाखन: लड़की के मां-बाप करेंगे.