खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. कई जिलों में बारिश का दौर जारी है और लगातार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. साथ ही कई संपर्क मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं. वहीं देहरादून मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.राज्य के देहरादून, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भार से बहुत भारी बारिश गरज और चमक के साथ होने का अंदेशा जताया गया है. जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.जबकि राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश गरज और चमक के साथ होने का पूर्वानुमान जताया गया है.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 28°C के लगभग रहने की संभावना है. गौर हो कि भारी बारिश से बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर भी जगह-जगह बोल्डर व मलबा गिरने से लगातार बाधित हो रहा, जिस कारण चारधाम यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. केदारनाथ हाईवे पर मुनकटिया में पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. जिससे चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad