अल्मोड़ा। सल्ट मर्चुला के पास कूपी में एक बस गहरी खाई में गिर गई है। हादसे में 38 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। बस 40 सीटर थी और इसमें 55 से ज्यादा यात्री सवार थे मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। अल्मोड़ा और हल्द्वानी पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बस पौड़ी से रामनगर आ रही थी।
जानकारी के अनुसार, नैनी डांडा से रामनगर जा रही एक बस आज सुबह खाई में गिर गई। गीत जागीर नदी के किनारे गिरी बस में 38 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हैं।
आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत पाल ने बताया कि 38 यात्रियों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। टीम रेस्क्यू में जुटी है।