पिथौरागढ़ से चंपावत शव यात्रा में शामिल होने आया एक व्यक्ति नहाने के दौरान रामगंगा की तेज धार में बह गया. युवक को नदी में बहता देख लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन व्यक्ति रामगंगा की लहरों में ओझल हो गया. इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी है.
रामगंगा नदी में नहाने के दौरान बहा अर्जुन राम: बाराकोट चौकी के एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को करीब साढ़े चार बजे पिथौरागढ़ के थरकोट के भट्यूड़ा गांव निवासी श्याम राम का निधन हो गया था. ग्रामीण शव दाह के लिए रामेश्वर घाट आए हुए थे. जहां नदी में नहाने के दौरान अर्जुन राम पुत्र मोहन राम (उम्र 42 वर्ष) रामगंगा नदी की लहरों की चपेट में आकर बह गया और लापता हो गया.
तेज बहाव और अंधेरा होने की वजह से रोका गया सर्च अभियान: एएसआई नरेश कुमार ने बताया एसडीआरएफ और पुलिस कर्मियों की ओर से अर्जुन की तलाश की जा रही है. अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. उन्होंने कहा कि नदी का बहाव तेज होने और अंधेरा होने की वजह से सर्च अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं. फिलहाल, अंधेरा होने के चलते सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है. अब बुधवार सुबह से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.