खबर शेयर करें -

देहरादून: राजधानी देहरादून के हरिद्वार-नेशनल हाईवे पर आज शुक्रवार 6 जून शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. छिद्दरवाला के पास रेड लाइट पर जब पूरा ट्रैफिक रुका हुआ था, तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक गाड़ी का अचानक टायर फट गया. टायर फटने से ड्राइवर गाड़ी की रफ्तार को काबू नहीं कर पाया और कार बेकाबू होकर आगे खड़ी गाड़ियों से टकरा गई. हादसे में करीब आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां पूरी तरह से इस हादसे में क्षतिग्रस्त हो गईं. गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. एक महिला घायल है, जिसको अस्पताल भेजा गया है.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

जानकारी के मुताबिक, हादसा देर शाम करीब 8 बजे के आसपास हुआ है. लोग आराम से रेड लाइट के ग्रीन होने का इंतजार कर रहे थे. तभी अचानक पीछे से एक के बाद एक गाड़िया टकराने लगी. देखते ही देखते मंजर बेहद भयावह हो गया. आसपास के लोगों ने तुरंत वाहनों में बैठे लोगों को गाड़ियों से बाहर निकाला और एक तरफ सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया.

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है और गाड़ियों को हाईवे से हटाया जा रहा है. इस हादसे के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया था. इस घटना के बाद लोग काफी डर गए थे. जिन लोगों की गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं. उनमें कुछ लोग तो ऐसे थे, जो ईद मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे. गाड़ियों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad