खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, हल्द्वानी: 

यूट्यूबर सौरव जोशी के एक विवादित यूट्यूब वीडियो ने हल्द्वानी सहित उत्तराखंड के आम जनता में नाराजगी पैदा कर दी है. कुछ दिन पहले सौरव जोशी ने अपने ब्लॉग में कहा था कि हल्द्वानी और उत्तराखंड की पहचान उसके यूट्यूब ब्लॉग (youtuber Sourav Joshi statement) के चलते पूरे देश दुनिया में हो रही है. सौरभ जोशी ने कहा कि इससे पहले हल्द्वानी और उत्तराखंड को कोई नहीं जानता था. लेकिन उसके यूट्यूब चैनल के जरिए हल्द्वानी और उत्तराखंड रोजाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.

सौरभ जोशी के इस बयान के बाद अब पहाड़ के लोगों मे आक्रोश है. लोगों ने सौरव जोशी के इस हरकत की निंदा करते हुए कहा है उत्तराखंड देवभूमि है. राज्य आंदोलनकारियों के शहादत के बदौलत उत्तराखंड की पहचान हुई है. उत्तराखंड में चारधाम के साथ-साथ यहां मानस और केदारखंड है. उत्तराखंड ऋषि मुनियों की तपोस्थली रह चुकी है. उत्तराखंड की पहचान वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली, हेमवती नंदन बहुगुणा, पंडित गोविंद बल्लभ पंत, सुमित्रानंदन पंत, सीडीएस बिपिन रावत जैसे क‌ई प्रभावशाली व्यक्तित्वों के कारण हुई है.

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर खड़िया खनन मामले में हाईकोर्ट सख्त, 160 पट्टा धारकों को नोटिस, 124 मशीनें सीज

लोगों का कहना है कि एक छोटा सा यूट्यूबर जो उम्र से परिपक्व नहीं है. वह उत्तराखंड और हल्द्वानी को अपने यूट्यूब से पहचान दिलाने की बात कर रहा है. इससे निंदनीय और क्या हो सकता है? जिस शहर में वह रह रहा है, उस शहर को खुद से पहचान दिलाने की बात करना किसी मूर्खता से कम नहीं है. हल्द्वानी का अपना गौरवशाली इतिहास है. ब्रिटिश शासन के समय से हल्द्वानी बसा हुआ है. ऐसे में एक यूट्यूब पर द्वारा यह दर्शना बेहद अपमानजनक है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: निकाय चुनाव यथावत , जानिए अगली सुनवाई 3 मार्च को

लिहाजा जनता अहंकार से लवरेज इस यूट्यूबर की चौतरफा निंदा कर रही है. राज्य आंदोलनकारियों का कहना है कि इस तरह से उत्तराखंड और हल्द्वानी की पहचान की बात करना राज्य आंदोलनकारियों का अपमान करना है. जब से यह बयान सोशल मीडिया में आया है, तब से सोशल मीडिया में सौरभ जोशी के यूट्यूब को अनसब्सक्राइब करने की मुहिम छेड़ दी है.

यह भी पढ़ें -  लालकुआं कोतवाली पुलिस ने शांतिपूर्ण चुनाव चुनाव को लेकर एवं प्रदेश को नशामुक्त बनाने को लेकर चलाया जागरूकता अभियान 

बता दें कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रहने वाले ब्लॉगर सौरभ जोशी ने बीते रोज वायरल हुए एक वीडियो में कहा था कि उनकी वीडियो के जरिए ही लोग उत्तराखंड को जान रहे हैं और हल्द्वानी को पहचान रहे हैं. इससे पहले उत्तराखंड की अपनी कोई पहचान नहीं था. वो तो इन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया, जिससे उत्तराखंड एवं हल्द्वानी को पॉपुलरटी मिली. सौरव जोशी कहते हैं कि उनकी वीडियो के जरिए लोग उत्तराखंड को जान रहे हैं और हल्द्वानी को जान रहे हैं. सौरभ जोशी की यह वीडियो जहां सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.