उत्तराखंड शासन की ओर से सोमवार को पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव करते हुए एक दर्जन से अधिक आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए।
लम्बे समय से विवादों में रहे नैनीताल के SSP प्रहलाद नारायण मीणा को उनके पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया गया। उनके खिलाफ विभिन्न स्तरों पर प्रशासनिक और न्यायिक कार्यवाहियों की चर्चा थी।
इससे पहले भी हाईकोर्ट ने उनके विरुद्ध अवमानना का नोटिस जारी किया था, और उनके कार्यकाल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की लापरवाही को लेकर कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई थी।
नैनीताल जिले में मीणा की तैनाती के दौरान कई बार थाना और चौकियों के प्रभारी बदले गए, छात्रसंघ चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक सख्ती बरती गई, और नशा व अन्य संगीन मामलों में पुलिस अभियान भी चलाए गए।
अब शासन ने उन्हें हटाकर नए अफसर की नियुक्ति की तैयारी की है। इसी के साथ अन्य जिलों के पुलिस प्रमुखों व अधिकारियों का भी कार्यक्षेत्र बदला गया है।
प्रशासनिक स्रोतों के अनुसार, तबादले का उद्देश्य कानून व्यवस्था को और सशक्त करना व लंबित मामलों में निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करना है।
नए अफसरों के आने के बाद जिले में कानून व्यवस्था और बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।
नोट: विस्तृत सूची और नए नियुक्त अधिकारियों के नाम उत्तराखंड शासन की अधिसूचना में देखे जा सकते हैं।


