खबर शेयर करें -

वाराणसी के एक होटल के कमरे से बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव का सामान बाहर निकाला गया। जिस समय सामान निकाला गया, उस दौरान तेज प्रताप यादव होटल में नहीं थे।

अमृतपाल के सभी प्लान्स पर पुलिस की पैनी नजर, पुलिसवालों की 14 अप्रैल तक छुट्टियां रद्द,

वाराणसी के कैंट रोडवेज क्षेत्र के परेड कोठी स्थित आर्केडिया होटल से बिहार सरकार के मंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेज प्रताप यादव का कमरा खाली कराने का मामला सामने आया है। आरोप है कि होटल प्रबंधन ने तेज प्रताप का सामान कमरे से निकालकर आगंतुक हॉल में रखवा दिया। मामले को लेकर मंत्री के निजी सहायक ने हंगामा किया। साथ ही सिगरा थाने में तहरीर देकर होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस विवाद के बाद तेज प्रताप यादव बिहार लौट गए। वहीं, होटल प्रबंधन का कहना है कि उनकी ओर से कोई गलत काम नहीं किया गया है।

लालकुआं : (दुःखद खबर) बिंदुखत्ता निवासी एक ही परिवार के 6 लोगो की सड़क हादसे में हुई मौत, जाने पूरी खबर

बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव अपने निजी सहायकों और सुरक्षा कर्मियों के साथ बृहस्पतिवार की रात करीब डेढ़ बजे दर्शन-पूजन के लिए वाराणसी पहुंचे। तेज प्रताप यादव के एक परिचित ने उनके लिए परेड कोठी स्थित आर्केडिया होटल में कमरा नंबर 205 और 206 बुक कराया था।

तेज प्रताप यादव के निजी सहायक मिशाल सिन्हा का आरोप है कि मंत्री की गैर मौजूदगी में उनका कमरा नंबर 206 खुलवा कर सामान आगंतुक हॉल में रखवा दिया गया। साथ ही कमरा नंबर 205 से सामान उठवाकर फेंक दिया गया। मिशाल सिन्हा ने कहा कि जिस दौरान यह घटना हुई, उस दौरान उनका सहायक दिलावर मौजूद था।

मंत्री तेज प्रताप यादव की सुरक्षा के लिहाज से होटल प्रबंधन का यह तौर-तरीका ठीक नहीं था। इसलिए सिगरा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। दूसरी तरफ होटल के महाप्रबंधक संदीप ने कहा कि सब कुछ नियमानुसार किया गया है। बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है।

लालकुआं – नाबालिक के साथ दुष्कर्म के प्रयास में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

थाना प्रभारी सिगरा राजू सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है, लेकिन किसी कानूनी कार्रवाई का कोई आधार नहीं बन रहा है। होटल के सीसी कैमरों की फुटेज चेक की गई है। होटल के रजिस्ट्रेशन सहित अन्य बिंदुओं के संबंध में एक रिपोर्ट बना कर काशी जोन के डीसीपी को भेजी जा रही है।-