खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में दो सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई. तीन बाइक सवार युवक घायल हुए हैं. पहला हादसा हल्द्वानी लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. दूसरा हादसा हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के नैनीताल रोड जजी के पास हुआ.

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देर रात हल्द्वानी लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग वन विकास निगम डिपो नंबर 4 के पास बाइक सवार खड़े ट्रक के पीछे जा टकराया. इस हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना के बाद से चालक ट्रक लेकर फरार है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

वन विभाग की चेक पोस्ट चौकी के पास हुआ पहला हादसा: 

बताया जा रहा है कि हाईवे पर वन विकास निगम के डिपो संख्या चार के सामने वन विभाग की चेक पोस्ट चौकी के पास ट्रक चालक ने ब्रेक मारा. इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ट्रक के पीछे जा घुसी. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. मृतक व्यक्ति का नाम 35 वर्षीय मनोज कुमार गुप्ता बताया जा रहा है. मनोज उत्तर प्रदेश के बरेली में बीसलपुर का रहने वाला था. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार का हेलमेट टूटकर उसके सर में घुस गया. लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

नैनीताल रोड जजी के पास हुआ दूसरा हादसा: 

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के नैनीताल रोड जजी के पास अन्य सड़क हादसे में दो बाइक और एक की टक्कर में बाइक सवार तीन लोग घायल हुए हैं. इनमें एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है. बाकी दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि हल्द्वानी जजी कोट के ठीक सामने दो बाइक आपस में टकरा गईं. इसके बाद बाइक कार के चपेट में आ गईं. जिससे बाइक सवार बीच सड़क में गिर गए. इसमें एक व्यक्ति के सर में गंभीर चोट लगी है, जबकि दो युवक गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं. गंभीर हालत में तीनों को निजी वाहन से बृजलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें -  दिल्ली-मुंबई जाने वालों के लिए गुड न्यूज, लालकुंआ से इस दिन शुरू होगी एक और ट्रेन

You missed