खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घायल का इलाज सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में चल रहा है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड में देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायल का सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मृतक नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर का रहने वाला है. वहीं पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ें -  ​🐆 चंपावत में गुलदार का खौफ: शौच को निकले व्यक्ति को बनाया निवाला, एक महीने में दूसरा जानलेवा हमला

हादसे में दूसरा युवक गंभीर घायल: 

बताया जा रहा है कि पूरी घटना हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के सरगम सिनेमा हॉल के पास हुई. बाइक पर बैठे दो लोग सरगम सिनेमा हॉल के पास से गुजर रहे थे, इस दौरान सामने से आ रहे हैं डंपर की चपेट में बाइक आ गई, हादसे में बाइक के पीछे बैठे 40 वर्षीय संजय नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं बाइक चला रहे सूरज कुमार नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की.

यह भी पढ़ें -  🚨 8 साल से फरार 50 हज़ार का इनामी ठग मुंबई से गिरफ्तार! RD–FD के नाम पर लूटी थी लोगों की करोड़ों की कमाई

डंपर चालक को लिया हिरासत में: 

जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं हादसे में घायल सूरज का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में चल रहा है. बताया जा रहा कि मृतक व्यक्ति नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है और वाहन को सीज कर दिया गया है. फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  🔥 “जंगल में मिला हाथी का शव! मौत ने बढ़ाई वन विभाग की टेंशन—पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताएगी असली राज़!”
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad