खबर शेयर करें -

लालकुआं थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा है आपराधिक घटनाओ का दौर हल्द्वानी से ड्यूटी कर बिंदुखत्ता को साइकिल द्वारा जा रही युवती को अज्ञात युवक ने रास्ते में दबोच कर जबरन बलात्कार का किया  प्रयास

हल्दूचौड़ में आपसी विवाद के चलते दिनदहाड़े लहराए गए तमंचे,एक युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी से ड्यूटी कर बिंदुखत्ता को साइकिल द्वारा जा रही युवती को अज्ञात युवक ने रास्ते में दबोच कर जबरन बलात्कार का प्रयास किया, तथा मारपीट करते हुए शरीर में कई जगह दांत काट दिए, जिससे युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई, मामले में पुलिस ने विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के इंदिरानगर प्रथम निवासी युवती हल्द्वानी में किसी कंपनी में प्राइवेट जॉब करती है, गत शाम लगभग 8 बजे लालकुआं से अपनी साइकिल द्वारा वह हल्द्वानी स्टोन कंपनी से होते हुए भगवती मंदिर के बीच सड़क में जा रही थी तभी मोटरसाइकिल से उसके पीछे से आए एक युवक ने उसे जबरन रोककर सड़क के किनारे झाड़ियों में ले जाकर डरा धमका कर बलात्कार का प्रयास करने लगा,

यह भी पढ़ें -  एजीएम में दिखेगा पीएम मोदी का लाइव प्रसारण — शुभारंभ करेंगे ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’, हल्द्वानी दुग्ध संघ में होगा सीधा प्रसारण

अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने पर बदमाश ने पीड़िता का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास भी किया, इतना ही नहीं उक्त बदमाश ने युवती के शरीर में कई जगह दांत से नोच दिया,

इसी दौरान मौके पर कुछ लोगों के आ जाने पर युवक भाग गया, इस दौरान उसकी चप्पल वही छूट गई, तथा युवती ने उक्त बदमाश की मोटरसाइकिल का नंबर भी नोट कर दिया, जिसके बाद कोतवाली में पहुंची युवती ने तहरीर देते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

हाईवे के किनारे मिला 83 वर्षीय महिला का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप, शरीर से गायब थे समस्त जेवर

जिस पर कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 376, 506, 511 और 354 (घ) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad