खबर शेयर करें -

बिन्दुखत्ता रामलीला राजीव नगर प्रथम में चल रहा रामलीला महोत्सव के आज दसवें दिन रावण वध के पश्चात पुतला दहन कार्यक्रम किया जाएगा आज के ही दिन भगवान राम जी रावण को मार कर अयोध्या वापस लौटे थे असत्य पर सत्य की विजय बुराइयों के अंत हेतु पुतला दहन किया जाता है ।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में नाबालिग लड़की को गिफ्ट में पायल देने पहुंचे 'आशिक', ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

बिन्दुखत्ता में पहली बार रामलीला का शुभारंभ राजीव नगर प्रथम से ही प्रारंभ हुआ था आज से 18 साल पहले राजीव नगर प्रथम में 12 साल बाद लव कुश कांड करने के पश्चात तकनीकी कारणों से कुछ समय रामलीला को रोक दिया गया था।

यह भी पढ़ें -  MBPG कॉलेज में हंगामा, पेट्रोल बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस के फूले हाथ-पांव

18 साल बाद कुछ जागरूक नागरिको द्वारा धर्म और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए रामलीला को पुनः प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया

नों दिन रामलीला निर्विघ्न चलने के पश्चात आज दशम दिवस दशहरा महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा रात्रि 8 से 10 बजे के बीच में 25 फीट ऊंचा रावण का पुतला दहन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: रैगिंग के खिलाफ कड़ा कदम: राजकीय मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्र को किया गया निष्काषित

रामलीला के दौरान होनहार नए व पुराने पत्रों के द्वारा सुंदर अभिनय किया गया जिसमें विशेषकर परशुराम लक्ष्मण संवाद, दशरथ कैकई संवाद,सूर्पनखा का शानदार अभिनय व अंगद रावण संवाद ने लोगों को खूब प्रभावित किया

You missed