खबर शेयर करें -

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पावन पुण्यतिथि पर आज कांग्रेस ने शहीद स्मारक से सद्भावना यात्रा निकाली.

तत्पश्चात लालकुआं के गांधी पार्क में एक गोष्ठी का आयोजन कर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान वक्ताओं ने महात्मा गांधी द्वारा देश की आजादी में दिए गए योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की तथा महात्मा गांधी जी के द्वारा बतलाए गए सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

तय कार्यक्रम के अनुसार बड़ी संख्या में कांग्रेस व उनके सहयोगी दल शहीद स्मारक पर एकत्रित हुए जहां से रैली की शक्ल में कांग्रेसियों का दल हाथ में तिरंगा थामें महात्मा गांधी अमर रहे के गगन भेदी नारों के साथ लाल कुआं नगर भ्रमण करता हुआ शहर के गांधी पार्क पहुंचा जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.

इस दौरान वक्ताओं ने महात्मा गांधी द्वारा देश की आजादी में दिए गए योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा बतलाए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

इस दौरान वक्ताओं ने महात्मा गांधी अमर रहे तथा उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे मुर्दाबाद के नारे लगाये.

इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा भुवन पांडे राजेंद्र सिंह खनवाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिंदुखत्ता के अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू महामंत्री प्रदीप सिंह बथ्याल गिरधर बम रमेश कुमार गुरदयाल सिंह मेहरा उमेद राम बीना जोशी विजय सामंत पूर्व सैनिक कुंदन सिंह मेहता मीना कपिल विमला रौथांण पुष्कर दुबड़िया भुवन जोशी गोकर्ण बिष्ट रमेश सिंह राणा माया देवी मंतोष कुमार राजपाल हरिश्चंद्र मांझी मोहित जीना प्रभात पाल किशन आर्य खुशहाल मेहता हरीश दानू समेत अनेकों कांग्रेसी मौजूद रहे

You missed