खबर शेयर करें -

बिन्दुखत्ता में युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया जिसमे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार हमला करने वाला व्यक्ति युवक का जानकार था, अभद्र भाषा का प्रयोग करने से रोकने की वजह से यह विवाद शुरू हुआ था 

पुलिस द्वारा लाव लश्कर और भारी विरोध के बीच में हटाई गयी अवैध मजार, छावनी में बदला क्षेत्र

व्यक्ति ने अपनी FIR  में  बताया की 04 तारीख की  साम करीब 6.30 बजे वह अपने घर के पास स्थित मैदान में बैठा था उस समय बारीश हो गई वह अपने मोबाइल में गेम खेल रहा तभी पुष्कर सिंह मेहता 5/0 स्व. किशन सिंह मेहता बिन्दुखत्ता लालकुआँ उसके पास आया तथा बात करने लगा, बात करते- 2. अचानक गाली-गलौच करने लगा, व्यक्ति ने उसके बड़े होने का लिहाज करते हुने पलट कर गाली नही दी तथा उसे गाली देने से मना किया तो पीड़ित के साथ मरने मारने पर उतारू हो गया, बारिश के कारण अन्य लोग वहाँ से चले गये थे

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर: बिग ब्रेकिंग़ इंटेलिजेंस ब्यूरो इंडियन आर्मी जवान का आकस्मिक निधन; परिवार में शोक की लहर

उसने पीड़ित के साथ मारपीट करते हुवे पीड़ित मैदान से जाने को कहने लगा, पीड़ित ने मना किया तो इसने अपने नेल कटर तरह दिखने वाले नुकीली चीज से पीड़ित के  उपर हमला बोल दिया, जिस से उसने पीड़ित के शरीर पर जगह-जगह वार किये, जिससे पीड़ित के हाथ कमर मे काफी घाव हुवे हैं, और वह पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर चला गया, किसी तरह पीड़ित ने घर पहुंच कर सारी बात परिजनों को बताई तो पीड़ित के घर वालो द्वारा 108 द्वारा पीड़ित को  हल्द्वानी ले गये उसका  मेरा उपचार हुआ

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

अतिक्रमण पर अब तेजी से चलने लगा बुलडोजर, 27 मंदिर और 200 मजारे ध्वस्त, दो गुरुद्वारों को नोटिस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad