खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तर उजाला नगर में हाल ही में गौवंश के अवशेष मिलने की घटना के बाद शहर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी।

जिसको लेकर भाजपा हल्द्वानी नगर मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले में सख्त और शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

भाजपा नगर अध्यक्ष मधुकर श्रोत्रिय ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस घटना में शामिल दोषियों की पहचान कर उन्हें कठोरतम दंड दिया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

यह भी पढ़ें -  (Lalkuwan) गन्ना क्रय केंद्र की अव्यवस्था से किसान पर दोहरी मार; गेहूं की बुवाई रुकी, मिल प्रबंधन और ठेकेदार पर मनमानी का आरोप

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि शहर का माहौल बिगाड़ने वाले और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाकर माहौल को तनावपूर्ण बनाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी : अब हर माह की 5 तारीख तक 9.38 लाख लाभार्थियों को अनिवार्य रूप से मिलेगी पेंशन

साथ ही, किसी निर्दोष व्यक्ति को अनावश्यक परेशान न किया जाए, यह भी प्रशासन से आग्रह किया गया।

ज्ञापन देने के दौरान भाजपा के प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी प्रदीप जनौटी, नगर महामंत्री सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, नगर उपाध्यक्ष रविन्द्र श्रोत्रिय, नगर मंत्री विजय बिष्ट, अजय राज, नगर कोषाध्यक्ष मनो‍ज चौहान, आईटी संयोजक निश्चल जोशी और नगर सोशल मीडिया प्रभारी राजेश भारद्वाज उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  ⭐ हल्दूचौड़ कॉलेज में लगा निःशुल्क पुस्तक मेला, छात्रों में दिखी जबरदस्त उत्साह—पूरे महीने मिलेगा फायदा! 📚✨

भाजपा नेताओं ने प्रशासन से अपेक्षा जताई कि मामले में जल्द ठोस कदम उठाए जाएं और शहर की शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई हो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad