खबर शेयर करें -

जिले में पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बड़ा गोरखधंधा सामने आया। पता लगा कि कबाड़ की दुकानों, मोटर गैराज और रिपेयरिंग की दुकानों से ऑटो पार्ट्स की कालाबाजारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

जिले भर में 317 दुकानों पर छापे के बाद ऐसी 194 दुकानें चिन्हित की गईं, जहां से यह खेल चल रहा था।  पुलिस टीमों ने शनिवार को हल्द्वानी, लालकुआं, भवाली, नैनीताल और रामनगर में चेकिंग अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

इस दौरान कबाड़ की 123, मोटर गैराज की 69 और रिपेयरिंग की 125 दुकानों पर ऑटो पार्ट्स व अन्य सामान की कालाबाजारी पाई गई। जिस पर पुलिस ने 45,700 रुपये का जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा 44 संवेदनशील इलाकों में चेकिंग अभियान चला तो 11 लोग बिना सत्यापन के रहते मिले। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।