खबर शेयर करें -

जिले में पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बड़ा गोरखधंधा सामने आया। पता लगा कि कबाड़ की दुकानों, मोटर गैराज और रिपेयरिंग की दुकानों से ऑटो पार्ट्स की कालाबाजारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

जिले भर में 317 दुकानों पर छापे के बाद ऐसी 194 दुकानें चिन्हित की गईं, जहां से यह खेल चल रहा था।  पुलिस टीमों ने शनिवार को हल्द्वानी, लालकुआं, भवाली, नैनीताल और रामनगर में चेकिंग अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

इस दौरान कबाड़ की 123, मोटर गैराज की 69 और रिपेयरिंग की 125 दुकानों पर ऑटो पार्ट्स व अन्य सामान की कालाबाजारी पाई गई। जिस पर पुलिस ने 45,700 रुपये का जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा 44 संवेदनशील इलाकों में चेकिंग अभियान चला तो 11 लोग बिना सत्यापन के रहते मिले। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।