खबर शेयर करें -

उधमसिंह नगर पुलिस ने नानकमत्ता थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर शव झाड़ियों में ठिकाने लगाने वाली वारदात की गुत्थी को सुलझा दिया है. पुलिस टीम ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में मौजूद ईंट और मृतक के कपड़े व चप्पल बरामद किए गए हैं.

मामले के मुताबिक, एक नवंबर को नानकमत्ता थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम सिद्धा एक बगिया की झाड़ियों में अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक के सिर, चेहरे और शरीर में काफी घाव के निशान मिले. शिनाख्त करने पर मृतक की कोई पहचान नहीं हो पाई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मॉर्चरी भिजवा दिया. 4 नवंबर को युवक की शिनाख्त हीरा सिंह निवासी चौड़ाकोट थाना पाटी जिला चंपावत हाल निवासी नानकमत्ता बाजार के रूप में हुई. मृतक केक की दुकान चलाता था.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन ने तीन भर्ती परीक्षाओं की तिथियां बदलीं, पढ़ लीजिए ये जरूरी अपेडट

हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसएसपी के निर्देश पर एसओजी और थाना पुलिस टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान अलग-अलग टीमों ने 150 से अधिक संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर घटना स्थल के आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला. जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को चिह्नित कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में जंगली हाथियों ने बरपाया कहर, आधा दर्जन घरों की तोड़ी दीवारें और गेट

पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर रात टीम ने विजयपाल निवासी गरगईया थाना देवरनिया जिला बरेली उत्तर प्रदेश और अजय ग्राम सिद्धा नवादिया बिजली कॉलोनी थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि 31 अक्टूबर की रात शराब के नशे में मृतक हीरा सिंह से कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद दोनों ने हीरा सिंह की हत्या कर शव को झाड़ियों में ठिकाने लगा दिया था.