खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर में दो गुटों में अवैध खनन को लेकर विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि लाठी-डंडे चलने लगे. इसके बाद में दोनों पक्ष सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में पुलिस चौकी परिसर में दोबारा दोनों भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. आरोप है कि पुलिस ने दोनों पक्ष से मारपीट की.

उत्तराखंड में पुलिस को मित्र पुलिस का दर्जा दिया गया है. मगर, पुलिस ने दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर आए लोगों के साथ मारपीट की. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष जब चौकी पहुंचे, तब चौकी में ही आपस में मारपीट शुरू कर दी. इसको लेकर पुलिस ने दोनों पक्ष को अलग कराया है.

यह भी पढ़ें -  खुदकुशी से पहले क्यों बन गया स्री? 22 साल का लड़का साड़ी पहन फंदे से लटका; लिपिस्टिक-काजल भी लगाया

मामला उधम सिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी चौकी का है. इस क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर काफी विवाद रहता हैं. इसी बीच दो गुटों में अवैध खनन को लेकर विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि लाठी-डंडे चलने लगे. इसके बाद में दोनों पक्ष सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में पुलिस चौकी परिसर में दोबारा दोनों भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें -  रामनगर में 141 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, दो दिन का दिया समय, महिलाओं ने पुलिस को दिखाया गुस्सा!

पुलिस पर मामले में लीपापोती करने का आरोप

इसी बीच पुलिस सरेआम दोनों पक्षों के लोगों पर लात-घूंसों से पिटाई करनी शुरू कर दी. पुलिस की मारपीट वाली वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई करने में जुट गई. वहीं, आरोप है कि पुलिस मामले में लीपापोती करने में लगी हुई है. यह भी आरोप है कि पुलिस अवैध खनन को छिपाने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

मामले में पुलिस ने कही ये बात

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया की सुल्तानपुर पट्टी चौकी शिवनगर बार्ड-2 में अमर सिंह और शक्ति सिंह दोनों पड़ोसी हैं. दोनों पक्ष में पुरानी रंजिश है. दोनों परिवार में विवाद की स्थिति बनी रहती है. इसी बीच दोनों पक्ष एक खनन घाट पर काम कर रहे थे. इसी बीच विवाद हो गई और आपस में भिड़ गए. दोनों पक्ष जब चौकी पहुंचे, तब चौकी में ही आपस में मारपीट शुरू कर दी, जिसको लेकर पुलिस ने दोनों को अलग कराया.