खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में बोर्ड एग्जाम की तारीख घोषित हो गई है. इस बार उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से होंगी शुरू. परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेंगी.

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की 2024 की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. इस बार 10वीं और 12वीं में कुल 210354 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें 10वीं में 115606 परीक्षार्थी जबकी 12वीं में 94748 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें -  लालकुआं – वरिष्ठ पत्रकार राहुल पाण्डेय का निधन, क्षेत्र में शौक की लहर

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होंगी. बोर्ड परीक्षाएं. 16 मार्च को समाप्त होंगी. उत्तराखंड बोर्ड द्वारा इस बार 162 सवेंदनशील के साथ ही अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 156 सवेंदनशील जबकी 6 अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं.
10 वीं में(संस्थागत) रेगुलर परीक्षार्थियों की बात करें तो 113281 परीक्षार्थी रेगुलर शामिल होंगे. 2325 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: दिल्ली मार्ग पर चल रहीं नई बसें, पुरानी बसें करेंगी पहाड़ का संकट दूर

इस प्रकार 10वी में इस बार 115606 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. 12वीं कक्षा में रेगुलर(संस्थागत) परीक्षार्थी 90351 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्राइवेट परीक्षार्थी में 4397, इस प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 94748 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: रानीबाग-काठगोदाम क्षेत्र को सीवर योजना से जोड़ेगा जल निगम

10वी और 12 वीं में कुल 210354 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस बार दसवीं की और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेंगी. 27 फरवरी को दसवीं की संगीत, जबकि 12वीं का हिंदी कृषि के पेपर के साथ परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा का समय 10 बजे से 1 बजे तक रहेगा.