खबर शेयर करें -

टनकपुर। एक सप्ताह पूर्व पिथौरागढ़ में सरयू नदी में बही युवती का शव टनकपुर के बैराज पर मिला। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर टनकपुर के शारदा नदी में अंतिम संस्कार कर दिया।
मालूम हो की 7 अक्टूबर को पिथौरागढ़ के न्यू बजेटी निवासी 26 वर्षीय किरन पुत्री कैलाश राम और उनके साथ 23 वर्षीय संगीता पुत्री उमेद राम हाट कालिका मंदिर गंगोलीहाट में दर्शन के बाद वापस घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

इस दौरान सरयू पनार पुल के पास स्कूटी अनियंत्रित हो गई जिससे संगीता छिटककर सड़क के नीचे झाड़ियां में फंस जाने से बच गई लेकिन किरन सरयू नदी में जा गिरी और बह गई। पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा पुलिस टीम ने सरयू नदी में काफी खोजबीन की लेकिन किरन का पता नहीं चल पाया।

यह भी पढ़ें -  MBPG कॉलेज में हंगामा, पेट्रोल बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस के फूले हाथ-पांव

इधर टनकपुर बैराज में किरन का शव मिलने पर पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने आकर किरन की शिनाख्त की। टनकपुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेन्द्र कोरंगा ने बताया कि शव की शिनाख्त किरन कोहली निवासी न्यू बजेटी जनपद पिथौरागढ़ के रूप में की गई है। जिसकी अंत्येष्टि उनके परिजनों द्वारा टनकपुर शारदा नदी में की।

You missed