खबर शेयर करें -

यमुनोत्री हाईवे पर गुरुवार शाम को बड़ा हादसा होने से बच गया। फूलचट्टी के पास चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर चल रहे सड़क सुधारीकरण कार्य के दौरान भूस्खलन हो गया। हाईवे से गुजर रही जेसीबी पर बड़े-बड़े बोल्डर गिर गए। मलबा गिरता देख चालक तत्काल जेसीबी से कूद गया।

बैराज में मिला आईएएस के शिक्षक भाई का शव, पांचवे दिन मिला राफ्टिंग के दौरान गंगा में हुए लापता युवक का शव 

यह भी पढ़ें -  🚨 SSP नैनीताल की तत्परता और ‘प्रोफेशनल पुलिसिंग’ से खुली चोरी की गुत्थी, ₹1.20 लाख गबन फिर स्कूटी लेकर मैनेजर फरार, वीडियो

यमुनोत्री हाईवे पर गुरुवार शाम को बड़ा हादसा होने से बच गया। फूलचट्टी के पास चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर चल रहे सड़क सुधारीकरण कार्य के दौरान भूस्खलन हो गया। इस दौरान हाईवे के किनारे मलबा हटा रही जेसीबी भी भूस्खलन के मलबे की चपेट में आ गई। जेसीबी के ऊपर मलबे के साथ भारी बोल्डर भी गिर गए। गनीमत रही कि चालक ने किसी तरह से भाग कर जान बचाई। वहीं, भूस्खलन से यमुनोत्री हाईवे अवरुद्ध हो गया है। एनएच की ओर से मलबा व बोल्डर हटाने के लिए दूसरी जेसीबी भेजी गई है। उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जेसीबी चालक सुरक्षित है और हाईवे को भी सुचारू किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  💔⚠️ प्रेम कहानी बनी चार घरों की तबाही! विवाहिता–युवक के रिश्ते ने छीना बच्चों से मां का साया, तीन परिवार पहुंचे सलाखों के पीछे 😢🚨

बदरीनाथ हाईवे दूसरे दिन भी रहा बाधित

कंचन गंगा के समीप बदरीनाथ हाईवे दूसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खुल पाया है। सीमा सड़क संगठन की टीम हाईवे से बोल्डर और मलबे को हटाने में जुटी हुई है। हाईवे बाधित होने से बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान महायोजना के साथ ही यात्रा तैयारियां भी धीमी पड़ गई हैं।

यह भी पढ़ें -  ⚡🚨 हल्द्वानी में 7 घंटे बिजली गुल! गौलापार–रानीबाग में दिनभर ठप रही सप्लाई, पानी को भी तरसे लोग 💧😓

बुजुर्ग महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या, फर्श पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad