खबर शेयर करें -

यमुनोत्री हाईवे पर गुरुवार शाम को बड़ा हादसा होने से बच गया। फूलचट्टी के पास चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर चल रहे सड़क सुधारीकरण कार्य के दौरान भूस्खलन हो गया। हाईवे से गुजर रही जेसीबी पर बड़े-बड़े बोल्डर गिर गए। मलबा गिरता देख चालक तत्काल जेसीबी से कूद गया।

बैराज में मिला आईएएस के शिक्षक भाई का शव, पांचवे दिन मिला राफ्टिंग के दौरान गंगा में हुए लापता युवक का शव 

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर: बिग ब्रेकिंग़ इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत जयप्रकाश भट्ट का आकस्मिक निधन; परिवार में शोक की लहर

यमुनोत्री हाईवे पर गुरुवार शाम को बड़ा हादसा होने से बच गया। फूलचट्टी के पास चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर चल रहे सड़क सुधारीकरण कार्य के दौरान भूस्खलन हो गया। इस दौरान हाईवे के किनारे मलबा हटा रही जेसीबी भी भूस्खलन के मलबे की चपेट में आ गई। जेसीबी के ऊपर मलबे के साथ भारी बोल्डर भी गिर गए। गनीमत रही कि चालक ने किसी तरह से भाग कर जान बचाई। वहीं, भूस्खलन से यमुनोत्री हाईवे अवरुद्ध हो गया है। एनएच की ओर से मलबा व बोल्डर हटाने के लिए दूसरी जेसीबी भेजी गई है। उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जेसीबी चालक सुरक्षित है और हाईवे को भी सुचारू किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  ⚠️ “रील्स का चस्का बना रहा मन को बीमार!” — मोबाइल की स्क्रीन में गुम लोग हो रहे तनावग्रस्त, नींद गायब, चिड़चिड़ापन बढ़ा 😴📵

बदरीनाथ हाईवे दूसरे दिन भी रहा बाधित

कंचन गंगा के समीप बदरीनाथ हाईवे दूसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खुल पाया है। सीमा सड़क संगठन की टीम हाईवे से बोल्डर और मलबे को हटाने में जुटी हुई है। हाईवे बाधित होने से बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान महायोजना के साथ ही यात्रा तैयारियां भी धीमी पड़ गई हैं।

यह भी पढ़ें -  🌕✨ “करवा चौथ पर उत्तराखंड की महिलाओं को तोहफा!” — सीएम पुष्कर सिंह धामी का ऐलान, महिला कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित 💫💐

बुजुर्ग महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या, फर्श पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad