खबर शेयर करें -

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बड़ा मामला सामने आया है. पथरी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के बीच दुल्हन की छोटी बहन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. लड़की नाबालिग है. वहीं, घर से नकदी और जेवरात भी गायब हैं. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि लड़की अपने प्रेमी के साथ गई है.

यह भी पढ़ें -  🌧️ उत्तराखंड में कहर! दरकते घर, टूटी सड़कें, मौतें और रुकी चारधाम यात्रा – हाई अलर्ट जारी 🚨

इस मामले में किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने भी किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक पथरी थाना क्षेत्र में दो दिन पहले बारात आई हुई थी. किशोरी के बड़ी बहन की शादी थी. परिजन पूरे दिन शादी में व्यस्त थे. शाम को जब दुल्हन विदा हुई तो परिजनों की छोटी बेटी कहीं दिखाई नहीं दी. इसके बाद उन्होंने उसे इधर-उधर काफी ढूंढा, लेकिन वो नहीं मिली. इसी बीच परिजनों की नजर घर में रखे जेवरात और नकदी पर भी पड़ी तो देखा कि वो भी गायब थे.

यह भी पढ़ें -  🌱 हल्दुचौड़ में हरा क्रांति: 200 औषधीय-फलदार पौधों का वितरण, पर्यावरण योद्धा सम्मान से नवाज़े गए डॉ. मदन बिष्ट 🌳✨

आखिर में किशोरी की पिता ने पुलिस तहरीर दी और गांव के ही रहने वाले एक युवक पर उनकी बेटी को भगाने का आरोप लगाया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस किशोरी के फोन की सीडीआर भी निकलवाने में लगी है. फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें -  🛑 धामी सरकार का मास्टरस्ट्रोक! अग्निवीरों को 10% आरक्षण, पुलिस से लेकर वन दरोगा तक खुलेंगे बड़े अवसर 🚨

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad