खबर शेयर करें -

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बड़ा मामला सामने आया है. पथरी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के बीच दुल्हन की छोटी बहन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. लड़की नाबालिग है. वहीं, घर से नकदी और जेवरात भी गायब हैं. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि लड़की अपने प्रेमी के साथ गई है.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

इस मामले में किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने भी किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक पथरी थाना क्षेत्र में दो दिन पहले बारात आई हुई थी. किशोरी के बड़ी बहन की शादी थी. परिजन पूरे दिन शादी में व्यस्त थे. शाम को जब दुल्हन विदा हुई तो परिजनों की छोटी बेटी कहीं दिखाई नहीं दी. इसके बाद उन्होंने उसे इधर-उधर काफी ढूंढा, लेकिन वो नहीं मिली. इसी बीच परिजनों की नजर घर में रखे जेवरात और नकदी पर भी पड़ी तो देखा कि वो भी गायब थे.

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

आखिर में किशोरी की पिता ने पुलिस तहरीर दी और गांव के ही रहने वाले एक युवक पर उनकी बेटी को भगाने का आरोप लगाया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस किशोरी के फोन की सीडीआर भी निकलवाने में लगी है. फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad